Sultanpur Majra (SC) (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बात सुल्तानपुर माजरा सीट की करें, तो इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत ने बड़े अंतर के साथ जीत का परचम लहरा दिया है।

बता दें कि सुल्तानपुर माजरा सीट पर आम आदमी पार्टी की ओर से मुकेश कुमार अहलावत, बीजेपी की ओर से करम सिंह कर्मा और कांग्रेस की ओर से जयकिशन चुनाव मैदान में थे। इस सीट पर कुल 15 राउंड में वोटों की गिनती होनी थी, जिसमें पहले ही राउंड से मुकेश कुमार अहलावत आगे बने हुए थे।

दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक सभी राउंड की गिनती पूरी हुई, इसके साथ ही आप नेता ने 17,126 वोटों के अंतर के साथ जीत अपने नाम कर ली।

यहां देखें सुल्तानपुर माजरा सीट पर पल-पल की अपडेट

समयआप से मुकेश कुमार अहलावत बीजेपी से करम सिंह कर्माकांग्रेस से जयकिशन
सुबह 9:30 बजे3,395 कुल वोट  (750 वोटों से आगे)
2,645 कुल वोट
548 कुल वोट
सुबह 10:30 बजे14,984 कुल वोट (3,634 वोटों से आगे)11,350 कुल वोट2,232 कुल वोट
सुबह 11 बजे26,464 कुल वोट (6,872 वोटों से आगे)19,592 कुल वोट3,668 कुल वोट
दोपहर 12 बजे38,809 कुल वोट (10,899 वोटों से आगे)27,910 कुल वोट5,647 कुल वोट
दोपहर 12:30 बजे48,392 कुल वोट (15,393 वोटों से आगे)32,999 कुल वोट7,033 कुल वोट
दोपहर 1 बजे56,694 कुल वोट (18,128 वोटों से आगे)38,566 कुल वोट8,204 कुल वोट
दोपहर 1:30 बजे58,767 कुल वोट (17,126 वोटों से जीते)41,641 कुल वोट8,688 कुल वोट

2020 में सुल्तानपुर माजरा से अहलावत को मिली थी बड़ी जीत

बता दें कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी। मुकेश कुमार अहलावत ने यहां से बीजेपी के उम्मीदवार राम चंदर चावड़िया को हराया था। अहलावत को 74,573 जबकि चावड़िया को 26,521 वोट मिले थे, इस तरह अहलावत की जीत का अंतर 48,052 वोटों का रहा था।

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा चुनाव 2015 परिणाम

इससे पहले साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संदीप कुमार इस सीट से चुनाव जीते थे। उस दौरान उन्हें चुनाव में 80,269 वोट मिले थे जबकि भाजपा के उम्मीदवार प्रभु दयाल सिर्फ 15,830 वोट ही ला सके थे। इस चुनाव में संदीप कुमार को धमाकेदार जीत मिली थी और उनकी जीत का अंतर 64,439 वोटों का रहा था।

दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में AAP ने दर्ज की थी बड़ी जीत

दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव यानी 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। इन चुनावों में पार्टी की क्रमशः 67 और 62 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 2013 में आप ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। उस दौरान AAP को 28, कांग्रेस को 8 और बीजेपी को 32 सीटें मिली थीं। हालांकि, तब यह सरकार सिर्फ 49 दिन ही चल सकी थी क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।