श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को हत्या कर दी गई। इसके बाद कई सामाजिक संगठनों ने आज जयपुर बंद बुलाया है। इस बीच अब पुलिस ने हरियाणा से दो बड़ी गिरफ़्तारी की है। हरियाणा से दो युवकों को इस हत्या के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि अभी तक पुलिस ने गिरफ़्तारी पर कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। हत्यारों के साथ आए नवीन के मोबाइल से जानकारी लेकर पुलिस ने तथ्य जुटाए और फिर गिरफ़्तारी की है। बताया जा रहा है कि दोनों हत्या के आरोपी नवीन को अपने साथ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर लेकर गए थे। नवीन की मौत हो गई है और उसके परिवार से पुलिस ने पूछताछ की है।
दीया कुमारी ने अशोक गहलोत को घेरा
गोगामेड़ी की मौत पर नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बीजेपी सांसद और राजस्थान की संभावित सीएम दावेदार दीया कुमारी ने कहा, “कल उनकी हत्या कर दी गई, जिससे पूरा राजस्थान स्तब्ध और दुखी है। यह टाला जा सकता था। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।”
दीया कुमारी ने कहा, “इस घटना को रोकना राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी लेकिन हम उनका रवैया जानते हैं। राजस्थान में कानून व्यवस्था शून्य है। जो हुआ वह गलत है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाना चाहिए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। यह योजनाबद्ध थी, यह रातोरात नहीं हुआ।क्या राज्य सरकार सो रही थी? क्या उन्हें इसके बारे में पता नहीं था? इसका मतलब है कि यह पूरी तरह से खुफिया और कानून व्यवस्था की विफलता है।”
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि अभी तक पुलिस किसी बड़ी गिरफ्तारी करने में नाकाम रही है।सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोलियां लगी थीं। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर गोलियां चलाने वालों की पहचान की है लेकिन अभी वे पकड़ से बाहर हैं।
जयपुर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीन हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनके घर में घुसे। निजी सिक्योरिटी की तरफ से इजाजत के बाद तीनों अंदर गए, जहां 10 मिनट की बातचीत के बाद उन्होंने गोगामेड़ी पर फायर कर दिया। पुलिस ने बताया कि क्रॉस फायर के दौरान एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत की मौत हो गई।