फिल्म पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग 2 जून को पीवीआर चाणक्यपुरी में रखी गई थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उनकी पत्नी और कई बड़े पत्रकार शामिल हुए थे। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के डायरेक्टर, अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए थे। इस दौरान सभी पत्रकारों ने अक्षय कुमार के साथ फोटो भी खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

इसी दौरान सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की पत्रकारों के साथ एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अमीश देवगन, नाविका कुमार और सुधीर चौधरी भी फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा, “पहचाना इनको? सम्राट पृथ्वीराज के वंशज अपना हक मांगने पहुंच गए!”

प्रशांत भूषण के ट्वीट का जवाब पत्रकार सुधीर चौधरी ने ट्वीट के माध्यम से दिया। सुधीर चौधरी ने प्रशांत भूषण के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा, “इसके 2 जवाब हैं: 1- सम्राट पृथ्वीराज के वंशज हैं, औरंगज़ेब के तो नहीं? 2- जयचंद तब भी थे और जयचंद आज भी हैं।” सुधीर चौधरी के ट्वीट को अमीश देवगन और नाविका कुमार ने भी रिट्वीट किया।

हाल ही में कुछ दिन पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने समाचार एजेंसी को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मुगल और इतिहास को लेकर भी बात की थी। अक्षय कुमार ने कहा था, “हमें मुगलों के बारे में ज्यादा पढ़ाया गया जबकि अपने राजाओं के बारे में बहुत कम पढ़ाया गया। हमें मुगलों के बारे में पता तो होना ही चाहिए, लेकिन हमें हमारे राजाओं के बारे में भी पता होना चाहिए। पृथ्वीराज चौहान के बारे में इतिहास की किताबों में केवल दो-तीन पंक्तियां हैं, जबकि आक्रमणकारियों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है।”

इंटरव्यू के दौरान फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद थे और उन्होंने भी इतिहास पर बात की। उन्होंने कहा, “इतिहास में बहुत से अलग-अलग दृष्टिकोण है और हमने जो फिल्म बनाई है, उसमें इतिहास का काफी ध्यान रखा गया है कि लोकप्रिय विचार क्या हैं? मैंने ध्यान रखा है कि मैं किसी इतिहास के साथ कुछ गलत ना करूं। मैंने कोई भी आजतक ऐसी चीज नहीं बनाई है, जो इतिहास के खिलाफ हो।”