भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बार महात्मा गांधी की हत्या का मामला उठाया है। मंगलवार (26 जुलाई) को स्वामी ने अपनी बात कहने के लिए कई सारे ट्वीट किए। सभी ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया। ट्वीट के जरिए स्वामी ने यह भी कहा कि वह 15 अगस्त को महात्मा गांधी की मौत से जुड़े कुछ राज से पर्दा उठाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। स्वामी कई दिनों से शांत थे। उनके शांत स्वभाव को देखकर कई लोगों ने अंदाजा लगाया था कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कम बोलने को कहा है। पहले ट्वीट में स्वामी ने लिखा, ‘गांधी पर मेरे खुलासे से कांग्रेस डरी क्यों हुई है। गांधी को हॉस्पिटल ले जाने की जल्दी क्यों नहीं दिखाई गई।’
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अगर साफ तौर पर यह देखा जाए कि गांधी की मौत से किसे फायदा हो रहा था तो नेहरू और ब्रिटिश लोगों का नाम निकलकर आएगा।’ तीसरे ट्वीट में स्वामी ने लिखा, ‘मैं 15 अगस्त को दिल्ली में गांधी की हत्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।’ चौथे ट्वीट में उन्होंने इटली का जिक्र किया। स्वामी ने लिखा, ‘गांधी को गोडसे ने एक इटली की पिस्टल से मारा था। इटली के लोग किसके कहने पर काम करते हैं?’
Read Also: भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की पीएम मोदी की तारीफ, पत्रकारों को फटकारा
इससे पहले स्वामी ने रघुराम राजन पर बड़ा हमला किया था। उनका कहना था कि राजन की वजह से देश पीछे जा रहा है। इसके बाद राजन ने दोबारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर बनने से मना कर दिया था। देखिए स्वामी के ट्वीट-
Why Congi afraid of my disclosures on murder of MG especially botched up investigation:no autopsy no rushing bleeding Gandhi to hospital ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 26, 2016
If one goes purely by who were beneficiaries of MG elimination we can conclude Nehru and British were and patriots suffered.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 26, 2016
On a date after August 15 th I will address a press conference in Delhi on MG assassination
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 26, 2016
MG was shot (among others?) by Godse using an Italian imported pistol. Italian influence thru whom?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 26, 2016