भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को अरुण जेटली पर निशाना साधने से मना कर दिया। स्वामी ने पिछले दिनों कहा था कि मंत्री कोट और टाई में वेटर्स जैसे दिखते हैं। अपनी इसी बात पर सफाई देते हुए स्वामी ने कहा कि,” अगर मैं किसी पर निशाना साधना चाहुंगा तो इसे सार्वजनिक रूप से नहीं करुंगा। वास्तव में, अरुण जेटली कोट में बेहद स्मार्ट दिखते हैं।” इससे पहले शुक्रवार को स्वामी ट्वीट करके कहा था कि ,” बीजेपी को चाहिए कि वो हमारे मंत्रियों को यह निर्देश दे कि वें विदेशों भारत के पारंपरिक और आधुनिक कपड़े पहनें। कोट और टाई में वें वेटर की तरह दिखाई देते हैं।” हालांकि स्वामी ने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन उनके इस ट्वीट से कुछ देर पहले ही चीन दौरे पर पहुंचे अरुण जेटली टीवी पर कोट और टाई में नजर आ रहे थे।” स्वामी ने इस बात को खारिज किया है कि बीजेपी उनकी इस ट्वीट पर नाराज है। उन्होंने कहा, ” इस तरह की सभी खबरें गलत हैं। मैं पार्टी मीटिंग मे अपनी बात रखूंगा।”
Read Also: स्वामी का जेटली पर परोक्ष हमला, कहा- कोट और टाई में वेटर जैसे लगते हैं, ड्रेस कोड तय करे BJP
एक सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि इस बार स्वामी ने मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी हैं। सार्वजनिक आलोचना करके वें सरकार को कमजोर कर रहे हैं। जेटली पर स्वामी के इस कमेंट को व्यक्तिगत् हमला माना जा रहा है।
Read Also: सुब्रमण्यम के समर्थन में आई शिवसेना, स्वामी की बयानबाजी से परेशान हुई भाजपा