जी मीडिया ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं। उनकी यह जीत चौंकाने वाली रही क्योंकि उनके पास पर्याप्त संख्याबल नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के 14 वोट्स कैंसल होने की वजह से सुभाष चंद्रा जीत गए। बीजेपी ने डॉ चंद्रा को सपोर्ट किया था। वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे।
मीडिया में आई खबर के मुताबिक, उन्हें कुल 29 वोट मिले। हरियाणा के राज्यसभा चुनाव के नतीजों का एलान शनिवार शाम को ही होना था, लेकिन सत्ताधारी बीजेपी के अलावा इंडियन नेशनल लोकल दल और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों की आपत्ति की वजह से नतीजे आने में देरी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस विधायक रनदीप सिंह सुरजेवाला का वोट कैंसल हो गया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर अपना दिया गया वोट जाहिर कर दिया था।
बता दें कि डॉ चंद्रा ने मई में जी मीडिया के डायरेक्टर और नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।
Many ppl said that Subhash ji may win elections using money power: Subhash Chandra after winning RS seat in Haryana pic.twitter.com/5OIGD1dbLd
— ANI (@ANI_news) June 11, 2016
Believe that they have been proved wrong because I did not spend much money except on accomodation: Subhash Chandra pic.twitter.com/56zTNayHaq
— ANI (@ANI_news) June 11, 2016