जी मीडिया ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा राज्‍यसभा चुनाव जीत गए हैं। उनकी यह जीत चौंकाने वाली रही क्‍योंकि उनके पास  पर्याप्‍त संख्‍याबल नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के 14 वोट्स कैंसल होने की वजह से सुभाष चंद्रा जीत गए। बीजेपी ने डॉ चंद्रा को सपोर्ट किया था। वे निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे।

Read Also: कांग्रेसियों की गलती से जीते ZEE मीडिया के सुभाष चंद्रा, सिब्‍बल का गेम नहीं बिगाड़ पाईं प्रीति

मीडिया में आई खबर के मुताबिक, उन्‍हें कुल 29 वोट मिले। हरियाणा के राज्‍यसभा चुनाव के नतीजों का एलान शनिवार शाम को ही होना था, लेकिन सत्‍ताधारी बीजेपी के अलावा इंडियन नेशनल लोकल दल और कुछ निर्दलीय उम्‍मीदवारों की आपत्‍त‍ि की वजह से नतीजे आने में देरी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस विधायक रनदीप सिंह सुरजेवाला का वोट कैंसल हो गया क्‍योंकि उन्‍होंने कथित तौर पर अपना दिया गया वोट जाहिर कर दिया था।

बता दें कि डॉ चंद्रा ने मई में जी मीडिया के डायरेक्‍टर और नॉन एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

Read Also: राज्यसभा चुनाव: राजस्थान और झारखंड में बीजेपी को मिलीं सभी छह सीटें, यूपी में सपा के सातों प्रत्‍याशी जीते