Subhadra Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने 74वें जन्मदिन के मौके पर ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। राज्यभर में करीब एक करोड़ महिलाओं को सुभद्रा योजना के तहत कवर किया जाएगा। महिलाओं को 2 किस्त में 10 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। यह आर्थिक मदद 5 साल तक दी जाएगी। सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की एक बेहद ही खास योजना है।

10 हजार की सालाना मदद दी जाएगी

सुभद्रा योजना की अब बात करें तो इसके तहत महिलाओं को साल में दो बार पांच-पांच हजार रुपये मिलेंगे। सीधे तौर पर बताएं तो एक साल में 10 हजार रुपये मिलेंगे। इसका फायदा महिलाओं को पांच साल तक मिलेगा। ओडिशा की मोहन चरण मांझी सरकार महिलाओं को डेबिट कार्ड भी देगी। हर एक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में जो भी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन करेंगी तो उनमें से 100 महिलाओं को सरकार 500 रुपये भी स्कीम के तहत ही देगी।

सुभद्रा स्कीम के लिए कौन पात्र

सुभद्रा स्कीम का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 21 से 60 साल है। इस स्कीम के लिए आवेदन करने वाली महिला ओडिशा की रहने वाली होनी चाहिए। इस स्कीम का फायदा एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।

Narendra Modi Birthday: RSS के स्वयंसेवक से पीएम बनने तक का सफर, जानिए सरकार के किन फैसलों का पड़ा देश पर गहरा असर

सुभद्रा योजना का किस महिला को नहीं मिलेगा फायदा

सुभद्रा योजना के लिए जो महिलाएं पात्र नहीं होगीं उनमें किसी भी सरकारी स्कीम जैसे पेंशन, स्कॉलरशिप के तहत 1500 रुपये मासिक या 18000 रुपये या ज्यादा सालाना मदद पाने वाली महिलाएं शामिल हैं। अगर वो महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य संसद या विधानसभा का मौजूदा या पूर्व सदस्य है। इसके साथ ही जो महिलाएं टैक्स देती हैं। वह भी इस स्कीम का फायदा नहीं ले पाएंगी। अगर महिला के पास ट्रैक्टर, मिनी ट्रक या किसी तरह के हल्के वाहन को छोड़कर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह भी इस स्कीम का फायदा नहीं ले पाएंगी।

स्कीम को पांच साल के लिए शुरू किया जाएगा

देशभर में मह‍िलाओं को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त बनाने के लिए कई राज्यों में अलग-अलग स्कीम चलाई जा रही है। इसी क्रम में अब ओडिशा का भी नाम भी जुड़ चुका है। इस स्कीम को पांच सालों के लिए शुरू किया जाएगा। इसकी अवध‍ि वित्त वर्ष 2024-25 से लेकर 2028-29 तक है। राज्‍य सरकार ने इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।