बिहार के गया में एक चौंकाने वाला व शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग छात्रा का छह लोगों ने रेप किया। इतना ही नहीं रेप के बाद पंचायत ने उल्टा उस छात्रा को जिम्मेदार ठहराया और उसके बाल काटने और गांव में परेड कराने का फरमान सुनाया। पीड़िता का कहना है कि उस लड़की को जबरन उस जगह ले जाया गया था जहां उसके साथ रेप की घटना हुई। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसे पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी और कहा कि पुलिस के पास जाने पर उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।
घटना मोहनपुर पुलिस थाने के तहत आने वाले गांव की है।पीड़ित ने अपनी आपबीती अपने माता-पिता को सुनाई जिसके बाद उसके माता-पिता ने पंचायत के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन इस मामले में पंचायत ने उल्टा पीड़िता को ही घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।
इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इन 11 लोगों में 6 लोग रेप के आरोपी है जबकि अन्य पांच वो लोग हैं जिन्होंने पंचायत में पीड़िता के खिलाफ सजा का फरमान सुनाया था। हालांकि इस मामले में अभी एक भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पीड़िता के मुताबिक 14 अगस्त को वह घर से बाहर निकली थी। इस दौरान एक गाड़ी उसके पास रुकी और उसमें एक शख्स उतरा और उसने पीड़िता को आवाज दी। पीड़िता को लगा कि वह उनसे कोई बात करना चाहता लेकिन उस शख्स ने पीड़िता के मुंह पर कुछ लगा दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई।
पीड़िता के मुताबिक उन लोगों ने उसकी चाची के घर के पास उसके साथ रेप किया। जब वह होश में आई तो उसने खुद को बिना कपड़ों के पाया। बाद नें उसके चाची ने उसे पहनने के लिए कपड़े दिए। पीड़िता का कहना है कि वह 6 आरोपियों में से एक को जानती है और जिस गाड़ी से उसे अगवा किया गया था उसके नंबर के बारे में भी पीड़िता ने मीडिया को बताया। महिला पुलिस थाना गया कि एसएचओ रविरंजना का कहना है कि हमें एक छात्रा के साथ रेप की शिकायत मिली है। हमने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।