Earthquake in Delhi-NCR, Noida, Gurugram, Faridabad, Bhukamp News in Hindi: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के जबरदस्त झटके आए। भूकंप के झटके आते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। ये झटके गुरुग्राम, मेरठ, शामली और गाजियाबाद तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके 9:04 पर आए और इनकी तीव्रता 8 से 10 सेकेंड तक महसूस की गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर के पास था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
यह भूकंप 4.4 की तीव्रता का था और झटकों की वजह से लोग दहशत में आ गए।
भूकंप के बाद तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर आई और लोगों ने बताया कि उन्हें भूकंप के झटकों से काफी डर लगा। लोगों ने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की। जब भूकंप के झटके आये तो कई लोग दिल्ली-एनसीआर में अपने दफ्तरों की ओर जा रहे थे। भूकंप की खबर सुनने के बाद वे लोग भी थोड़ी देर के लिए सहम गए।
भूकंप के प्रति संवेदनशील है दिल्ली
दिल्ली भूकंप के प्रति संवेदनशील है और जोन IV में आती है। हाल के सालों में, इस क्षेत्र में 4 की तीव्रता के कई भूकंप आए हैं। 2022 में हरियाणा में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। US Geological Survey के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 सालों में दिल्ली में 5 की तीव्रता से अधिक का भूकंप नहीं आया है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स ने कहा, “भूकंप के झटके काफ़ी तेज़ थे… मैं एक दुकान पर था जब भूकंप आया, ऐसा लगा जैसे कोई दुकान को हिला रहा हो।”
हम चाय पी रहे थे…
हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एक शख्स ने कहा, ‘हम यहां बैठकर चाय पी रहे थे, तभी मुझे अचानक तेज़ भूकंप का झटका महसूस हुआ। मैंने सबको इमारत से बाहर निकलने को कहा। सब लोग भागकर बाहर आ गए।’
भूकंप के दौरान क्या करें?
भूकंप के झटकों के तुरंत बाद National Disaster Response Force ने दिल्ली में रहने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की। इसके मुताबिक, भूकंप के दौरान शांत रहें और घबराएं नहीं। मेज के नीचे बैठ जाएं; एक हाथ से अपना सिर ढक लें और मेज को तब तक पकड़े रखें जब तक भूकंप के झटके बंद न हो जाएं। झटके बंद होने के बाद बाहर निकलें और लिफ्ट/एलिवेटर का प्रयोग न करें। बाहर निकलते समय इमारतों, पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें। अगर आप किसी वाहन के अंदर हों तो किसी खुली जगह पर इसे रोकें और अंदर ही रहें।