Delhi-NCR Earthquake News दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज झटके लगे। दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर अचानक धरती हिलनी शुरू हुई। उसके बाद कुछ सेकेंड तक कंपन लगातार जारी रहा। लोग इस दौरान अपने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों की तरफ जाते दिखे। खबरों के मुताबिक भूकंप के झटके सारे उत्तर भारत में महसूस किए गए। उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में भी लोग सुरक्षित जगहों पर भागते दिखे।

मेट्रोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। बताया गया कि भूकंप के दो झटके एक के बाद एक करके महसूस हुए। पहला झटका दोपहर 2.25 बजे पर आया। जबकि दूसरा 2.50 मिनट के आसपास। पहला झटका दूसरे से कुछ कम तीव्रता का था। उसकी तीव्रता 4.6 थी वहीं दूसरे की तीव्रता 6.2 रही। महकमे का कहना है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के कांडा में था। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के बाझंग जिले मेें भूकंप की वजह से कुछ भवनों को नुकसान भी पहुंचा।

एएनआई की खबर के मुताबिक नेपाल में आए भूकंप की वजह से दिल्ली एनसीआर में झटके लगे। 2.25 बजे नेपाल में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था। उसके बाद दिल्ली एनसीआर में तेज झटके लगे। भूकंप इतना तीखा था कि घरों में लोगों को चीजें हिलती दिखीं। उसके बाद लोग घर से बाहर की तरफ भागे।

डच रिसर्च संस्था के दावे से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

उससे पहले मंगलवार को एक डच रिसर्च आर्गनाइजेशन ने पाकिस्तान के लोगों को दहला दिया। दरअसल उसका दावा है कि पाकिस्तान में तेज भूकंप आ सकता है। उसका ये दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पाकिस्तान की सरकार भी उसके बाद अलर्ट मोड में आ गई। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह से भूकंप को नहीं आंका जा सकता। लेकिन डच संस्था के खुलासे के बाद ईरान में भी हलचल मची।

सोलर सिस्टम जियोमैट्री सर्वे नाम की संस्था का कहना है कि 30 सितंबर को उसने रिकार्ड किया कि धरती में हलचल हो रही है। ये संकेत है खतरनाक और तेज भूकंप के। संस्था ने ये भी कहा कि हम नहीं कह सकते कि भूकंप कब और कितनी तीव्रता का आएगा।