दिल्ली-एनसीआर में सोमवार 17 फरवरी 2025 की सुबह करीब 5:35 बजे धरती कांप उठी। भूकंप के झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि रिहायशी इलाकों के निवासियों में दहशत फैल गई। एहतियात के तौर पर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई निवासियों ने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए, जिनमें से कुछ ने छत के पंखे और घरेलू सामान हिलते हुए वीडियो पोस्ट किए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक वेंडर अनीश ने बताया कि सबकुछ हिल रहा था। कस्टर चिल्लाने लगे। भूकंप का झटका बहुत तेज था। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक पैसेंजर ने कहा कि भूकंप के झटके करीब दस सेकेंड तक महसूस किए गए होंगे। ऐसा लग रहा था कि कोई तेज ट्रेन जा रही है। सबकुछ हिलने लगा था।

एक अन्य पैसेंजर ने कहा कि भूकंप बेहद कम समय के लिए था, लेकिन बहुत तेज था। ऐसा लगा मानो कोई तेज ट्रेन निकल रही हो। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा, ‘मैं वेटिंग लाउंज में था। सभी लोग वहां से भागे। ऐसा लगा जैसे कोई पुल या कोई चीज गिर गई हो…।’ एक अन्य यात्री ने बताया, ‘हमें ऐसा लगा जैसे यहां जमीन के नीचे कोई ट्रेन चल रही हो… सब कुछ हिल रहा था।’

गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, ‘भूकंप बहुत तेज था। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। पूरी इमारत हिल रही थी…।’ X पर @mooniesssoobin हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया। उसे देखकर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘बस धमाका और हिलने को देखो यह कुछ और था अब भी इसके बारे में सोच रहा हूं। मेरे घर का CCTV Video’

Earthquake Jolts Delhi-NCR, Earthquake, Delhi-NCR, Earthquake In Delhi-NCR
सीसीटीवी कैमरे में कैद भूकंप के दौरान ली गई तस्वीर।

4.3 थी भूकंप की तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में 5 किलोमीटर की गहराई पर 28.59° उत्तरी अक्षांश और 77.16° पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया। भूकंप के झटके 6-7 सेकंड तक महसूस किए गए।

भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए। भूकंप की वजह से फिलहाल किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, यह हल्का से मध्यम तीव्रता का भूकंप था, लेकिन शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में इसे स्पष्ट रूप से महसूस किया गया। सुबह-सुबह जब लोग गहरी नींद में थे, तभी धरती कांपने से कई लोगों की नींद खुल गई और वे घबराकर बाहर निकल आए।

भूकंप के लिए अतिसंवेदनशील है Delhi-NCR

दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय जोन IV में आता है। यह एक अतिसंवेदनशील जोन है, जिससे यहां मध्यम से लेकर तीव्र भूकंप आने की आशंका बनी रहती है। अधिकारियों ने लोगों को सचेत रहने और आफ्टरशॉक के मामले में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।