Adani Group के प्रमुख और जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी को साल 2020 में फोर्ब्स ने दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट में जगह दी है। गौतम अडानी के बारे में कहा जाता है कि उनमें मौकों को पहचानने और खतरा उठाने की अनूठी क्षमता है। इन्हीं वजहों से डायमंड ट्रेडर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले गौतम अडानी ने कमाई के मामले में विश्व के कई उद्योगपतियों को पीछे छोड़ दिया है।

गौतम अडानी का एक किस्सा काफी प्रसिद्ध है। जब उनके एक कर्मचारी ने गलती होने पर उन्हें इस्तीफा सौंपा तो उन्होंने कर्मचारी के सामने ही इस्तीफा फाड़ दिया। दरअसल 1990 के दशक में अडानी एक्सपोर्ट कंपनी के एक कर्मचारी ने शुगर ट्रेडिंग के सिलसिले में एक गलत फैसला लिया। जिसकी वजह से कंपनी को 20 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। कर्मचारी ने नौकरी से निकाले जाने के डर से माफ़ी मांगते हुए इस्तीफा दे दिया।

गौतम अडानी ने कर्मचारी के सामने ही इस्तीफे को फाड़ दिया। उस समय 30 वर्ष के अडानी ने मुस्कुराते हुए कर्मचारी से कहा कि जानता हूं कि यह गलती फिर नहीं होगी। ऐसे में इस अनुभव का फायदा मैं किसी दूसरे को क्यों उठाने दूं। जबकि इसकी कीमत मैंने चुकाई है। अडानी सिर्फ कर्मचारियों के प्रति ही ऐसा भाव नहीं रखते हैं बल्कि वे दोस्त बनाने में और दोस्ती निभाने में भी यकीन रखते हैं। इन्हीं वजहों से अडानी की दोस्ती राजनेताओं से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक है।

कई विपक्षी नेता यह आरोप लगाते रहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो अंबानी और अडानी हैं। हालांकि गौतम अडानी से प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं हैं। एकबार जब उनसे पूछा गया कि नरेंद्र मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए आपका हवाई जहाज उपयोग करते थे। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि हमारी गुजरात बेस्ड कंपनी है। ऐसे में उन्हें इसका उपयोग करना आसान रहता था। जो भी उपयोग किया जाता था उसका जो भी बिल होता है वो चुकाया जाता था। साथ ही उन्होंने कहा था कि जो भी आरोप लगाया जाता है वो सब भी राजनीतिक बातें हैं।

कभी 1980 के दशक में बजाज के ग्रे रंग के स्कूटर से चलने वाले गौतम अडानी आज पोर्ट, एयरपोर्ट, रियल स्टेट सहित कई व्यवसाय के महारथी माने जाते हैं। ‘Bloomberg’ के आंकड़ों के अनुसार 2021 की ग्रोथ रेट (विकास दर) के मामले में उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर शख्स ऐलन मस्क को पछाड़ दिया है।