तेल के महंगे दामों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि मजबूरों से मुनाफा निकालना बंद करें। उन्होंने लिखा है, प्रधानमंत्री मोदी, इस मुश्किल समय की जरूरत ये है कि गरीबों और मध्यम वर्ग के हाथ में सीधे पैसे दिए जाएं, उनकी मजबूरी से मुनाफा कमाना बंद करें। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस पत्र का भी जिक्र किया जो उन्होंने पीएम मोदी को लिखा है।
राहुल गांधी ने गुजरात में कोरोना के चलते हो रही मौतों को लेकर गुजरात मॉडल की भी पोल खोली है। उन्होंने बीजेपी शासित और गैर बीजेपी शासित राज्यों में कोरोना के चलते मरने वालों लोगों के आंकड़ों के जरिए निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी शासित गुजरात और कांग्रेस एवं सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों- महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, पुडुचेरी, झारखंड और छत्तीसगढ़ की तुलना की है। गुजरात में कोरोना से मृत्यु दर 6.25 प्रतिशत है। राहुल गांधी ने कहा कि इससे गुजरात मॉडल का सच सबके सामने आ गया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, COVID-19 मृत्यु दर: गुजरात – 6.25 %, महाराष्ट्र – 3.73 %, राजस्थान- 2.32 % ,पंजाब- 2.17 % , पुडुचेरी- 1.98 % , झारखंड – 0.5%, छत्तीसगढ़- 0.35 % , गुजरात मॉडल का सच सामने है।
Stop profiteering from the misery of the middle class and poor: Congress leader Rahul Gandhi to PM Narendra Modi on fuel price hike
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2020
बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर तेल के बढ़ते दाम वापस लेने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था कि सरकार ने लॉकडाउन के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं। संकट की इस घड़ी में तेल के दाम बढ़ने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ रही हैं। सरकार का फर्ज बनता है कि मुश्किल की इस घड़ी में लोगों का संकट दूर करें। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम वापस लिए जाएं।

