प्रवर्तन निदेशालय ने मंगवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के दामाद इरफान सिद्दीकी से पूछताछ की। यह पूछताछ 8 हजार करोड़ रुपये के स्टर्लिंग बायोटेक लोन फ्रॉड केस में हुई है। एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत सिद्दीकी का बयान दर्ज किया है। यह बयान उन कथित लेनदेन के संदर्भ में दर्ज किया गया है, जो सिद्दीकी और फार्मास्युटिकल कंपनी के प्रमोटर्स के बीच हुई थी।
ऐसा पहली बार हुआ है, जब अहमद पटेल से जुड़े किसी शख्स से इस केस में पूछताछ हुई है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि मामले के एक गवाह और स्टर्लिंग के प्रमोटर्स के बीच कथित लिंक के बारे में सिद्दीकी से पूछताछ हुई। गवाह ने एजेंसी के समक्ष बयान दर्ज कराकर सिद्दीकी और स्टर्लिंग प्रमोटर चेतन और नितिन संदेसरा के बीच कथित तौर पर हुए वित्तीय लेनदेन की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सिद्दीकी को बुधवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होना पड़ सकता है। बता दें कि गुजरात के वडोदरा की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के एक प्रमोटर चेतन संदेसरा के लिए काम करने वाले शख्स सुनील यादव ने बयान दर्ज कराया था, जिसके बाद सिद्दीकी का नाम सामने आया था।
यादव ने चेतन संदेसरा, आरोपी गगन धवन और अन्य लोगों के बीच कई वित्तीय लेनदेन की जानकारी दी थी। ईडी वसंत विहार स्थित एक आवासीय प्रॉपर्टी के मालिकाना हक से जुड़ी जानकारियां भी जुटा रही है। बता दें कि अगस्त 2017 में सीबीआई ने संदेसरा बंधुओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद वे फरार हो गए थे। आशंका है कि वे इस वक्त अलबानिया में हैं, जहां से उनके रिश्तेदार हितेश पटेल को मार्च में हिरासत में लिया गया था।
जहां तक इरफान सिद्दीकी का सवाल है, वह पेशे से वकील हैं। उनकी शादी अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल से हुई है। अहमद पटेल फिलहाल गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं और पार्टी में कोषाध्यक्ष की भूमिका भी निभा रहे हैं। पूर्व में वह यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव भी रह चुके हैं।

