विद्यार्थी जीवन में हम कई सबक सीखते हैं। इस दौरान हमें पैसे के महत्त्व और उसे कमाने के तरीकों के बारे में भी सीख लेना चाहिए। ये ऐसे सबक है जो आपको पूरी उम्र मदद करेगा। विद्यार्थी जीवन में पैसे कमाने की शुरुआत करना थोड़ा मुश्किल तो होता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो आपको आपकी पहली कमाई का रास्ता दिखाएंगी।

अपवर्क : अपवर्क एक अमेरिकी कंपनी की वेबसाइट है जो विभिन्न प्रकार के उद्यमियों को काम करने वाले लोगों को मिलवाती है। इस वेबसाइट पर 1.80 करोड़ से अधिक लोग हैं जो विभिन्न कंपनियों के लिए काम करते हैं। यहां पर कंपनियां अपने कार्य के हिसाब से लोगों को चुनती हैं और काम पूरा होने पर आपको आपका भुगतान देती हैं। काम करने वाले लोग अपने काम की कीमत खुद तय करते हैं। यहां पर आप लेखन से लेकर अनुवाद, कोडिंग, वेबसाइट व मोबाइल ऐप तक बना सकते हो। इतना ही नहीं यहां डिजाइन, सेल्स व मार्केटिंग से संबंधित कार्य भी किया जा सकता है।

फाइवर : यह इजरायल की कंपनी है। अपवर्क की तरह इस कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से भी आपको घर बैठे काम मिलता रहेगा। विद्यार्थियों के लिए अपनी पहली कमाई करने के लिए यह एक बेहतर स्थान है। इस वेबसाइट पर भी आप लेखन, अनुवाद, कोडिंग, वेबसाइट व मोबाइल ऐप विकसित करने, लोगो डिजाइन करना, वाइस ओवर, वीडियो संपादन जैसे अनेक कार्य करने के लिए मिल सकते हैं।

इस वेबसाइट पर स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले लोग अपने कार्य का मेहनताना पहले ही तय करके कंपनी को बता देते हैं। काम पूरा होने पर कंपनी स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले व्यक्ति को भुगतान कर देती है। अपवर्क और फाइवर दोनों वेबसाइट पर फेसबुक, गुगल, पेपाल, गोडैडी, माइक्रोसाफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी काम करती हैं।

प्रस्तुति : सुशील राघव