Paramilitary Force Recruitment 2018: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देशभर की छह पैरामिलिट्री फोर्सेज में खाली पड़ीं 55,000 से अधिक रिक्तियों को जल्द से भरने के आदेश दिए हैं। सिंह ने मंगलवार (30 अक्टूबर, 2018) को कहा कि खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाई लाए जाए। अर्धसैनिक बलों में 21,000 पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में खाली पड़े हैं। CRPF देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल भी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 16,000 के आसपास पद खाली पड़े हैं।

मामले में गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि हाई लेवल की एक बैठक में राजनाथ सिंह ने अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस में खाले पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष उपाय किए जाएं जिससे भर्ती की प्रक्रिया में जो देरी हो रही है उसे कम किया जा सके और निर्धारित समयसीमा के भीतर इस काम को पूरा कर लिया जाए।

जानकारी के मुताबिक पिछले दो सालों में 1.35 युवाओं की अर्धसैनिक बलों में भर्ती हुई है। इनमें 233 डीएसपी, 140 कमांडेंट और डीआईजी के पद हैं। एक अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों में सेवानिवृत्ति, इस्तीफा, मुत्यु या नए बटालियन बनाने की वजह से सेना में भर्ती निकलती रहती हैं।

सीधी भर्ती प्रक्रिया में तरक्की और प्रतिनियुक्ति सहित विभिन्न माध्यमों से खाली पदों को भरा जाता है। सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और असम राइफल्स जैसे अर्धसैनिक बलों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं।