श्रीनगर के नौहटा चौक पर आंतकियों की ओर से सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों पर किए गए हमले में दो आतकियों को मार गिराया गया है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अटैक कर दिय़ा, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है। हमले में सीआरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर भी शहीद हो गए। इससे पहले जून 2016 को लश्कर-ए-तैयबा के हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए और 22 जख्मी हुए थे।
नौहटा हमले पर सीआरपीएफ के आईजी अतुल करवाल ने बताया कि इस हमले में हमने अपने बहादुर अफसर को खो दिया है। जो कि आतंकियों से लड़ते समय घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों के पास से AK-47 और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।
सोमवार सुबह एक ओर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से भाषण दे रहे थे, दूसरी ओर श्रीनगर में भारतीय जवानों पर आतंकी हमले हुआ था। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौहटा चौक पर सीआरपीएफ पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बल आतंकियों की तालाश कर रहे हैं। हमले में सेना के 5 जवान भी घायल बताए जा रहे थे। घायलों में सीआरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार भी शामिल थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस में किसी अनहोनी से बचने के लिए राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए थे। सरकार ने कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया था। रविवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन भा घाटी में पाकिस्तान के झंडे फहराए जाने खबरे सामने आई थीं।
Its an achievement that both terrorists were neutralised.AK 47s,ammunition recovered:Atul Karwal,CRPF IG on Nowhatta pic.twitter.com/AjdHxb5ula
— ANI (@ANI_news) August 15, 2016

