Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक आतंकी हमले की खबर सामने आई है। यहां एक ग्रेनेड फटने के चलते संडे मार्केट में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था। बता दें कि बीते दिन ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी और एक आतंकी को मार गिराया गया था।

इस ग्रेनेड अटैक को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने टीआरसी के पास एक भरे बाजार में ग्रेनेड फेंका, जिसके चलते 10 लोगों को चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

आज की बड़ी खबरें

सुरक्षाबलों ने शुरू की जांच

बताया जा रहा है कि घायल लोगों को केवल ग्रेनेड के छर्रे लगे हैं। घटना के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके। इस हमले से संबंधित और जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि घायलों की संख्या में अभी इजाफा भी हो सकता है।

‘डर पैदा करने के लिए पाकिस्तानी आतंकवादी कश्मीरियों को बना रहे निशाना’, रक्षा मंत्रालय का बड़ा बयान

गौरतलब है कि शनिवार को भी केंद्रशासित प्रदेश में आतंकी गतिविधि देखने को मिली हैं। सुरक्षाबलों ने शनिवार को दो एनकाउंटर में पाकिस्तान से आए तीन आतंकियों को ढेर किया था। ये दोनों एनकाउंटर अलग-अलग जगहों पर हुएअ थे।

पहला एनकाउंटर श्रीनगर, जबकि दूसरा अनंतनाग में हुआ था। इस आतंकी एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप पाकिस्तानी कमांडर और 2 अन्य दहशतगर्दों को मार गिराया था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि लश्कर कमांडर की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो एक दशक से कश्मीर घाटी में एक्टिव था और इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में शामिल था।