Srigufwara-Bijbehara, Anantnag, Pahalgam JK Election/Chunav Result 2024 (श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, अनंतनाग, पहलगाम विधानसभा चुनाव परिणाम 2024): जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में हुए चुनाव के नतीजे करीब-करीब सामने आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।  अभी तक के हिसाब से नेशनल कॉन्फ्रेंस 41 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन विधानसभा में बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। 

LIVE: Haryana Chunav Result Constituency Wise | J&K Election Result Constituency Wise

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, अनंतनाग और पहलगाम विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी ने जीत दर्ज की है। वहीं, पहलगाम विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी ने जीत का परचम लहराया है। अनंतनाग सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पीरजादा मोहम्मद सैयद ने जीत दर्ज की है।

Live Updates

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सबसे तेज यहां पढ़ें

15:45 (IST) 8 Oct 2024
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 LIVE: श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, अनंतनाग और पहलगाम विधानसभा सीट पर कौन जीता

निर्वाचन आयोग ने श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, अनंतनाग और पहलगाम विधानसभा सीट पर चुनावों के परिणाम का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी ने जीत दर्ज की है। वहीं, पहलगाम विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी ने जीत का परचम लहराया है। अनंतनाग सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पीरजादा मोहम्मद सैयद ने जीत दर्ज की है।

14:58 (IST) 8 Oct 2024
Srigufwara-Bijbehara Election 2024: श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर बशीर अहमद शाह वीरी की हुई जीत

श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉफ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी पीडीपी के इल्तिजा महबूबा मुफ्ती को 9770 वोटों के अंतर से हराया है। बशीर अहमद शाह वीरी को कुल 33299 वोट मिले। इस सीट पर भाजपा की हार हुई है। भाजपा उम्मीदवार को मात्र 3716 वोट मिले हैं। वह तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, नोटा को 1552 वोट मिले हैं।

14:34 (IST) 8 Oct 2024
Pahalgam Election Result 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी ने दर्ज की जीत

पहलगाम विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी ने 13756 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। उन्हें कुल 26210 वोट मिले हैं। अल्ताफ अहमद वानी ने जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार रफी अहमद मीर को हराया है। वहीं, पीडीपी के उम्मीदवार 8051 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर तीन उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।

14:20 (IST) 8 Oct 2024
Anantnag Assembly Election 2024: अनंतनाग में कांग्रेस ने दर्ज की जीत

अनंतनाग में कांग्रेस के उम्मीदवार पीरजादा मोहम्मद सैयद की जीत हुई है। उन्हें 6679 वोट मिले हैं। पीरजादा मोहम्मद सैयद ने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी मिर्जा महबूब बेग को 1686 वोटों के अंतर से हराया है, जिन्हें 4993 वोट मिले हैं, जबकि 4245 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हिलाल अहमद शाह रहे। छह ऐसे भी उम्मीदवार रहे, जो 1000 के अंक को नहीं पार कर पाए। वहीं, नोटा को 640 वोट मिला है।

13:03 (IST) 8 Oct 2024
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 LIVE: दोपहर एक बजे तक के आए रुझानों में कौन आगे?

- श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह (वीरी) ने बनाई बढ़त।

- पहलगाम सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी 20447 वोटों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।-अनंतनाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। नौवें राउंड की काउंटिंग में अभी तक कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद सैयद बढ़त बनाए हुए हैं।

12:22 (IST) 8 Oct 2024
Srigufwara-Bijbehara Assembly Election 2024: श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे

श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की बढ़त है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर नौ राउंड की काउंटिंग हो गई है। श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से बशीर अहमद शाह (वीरी) 25503 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर भाजपा के सोफी यूसुफ हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर 19229 वोटों के साथ इल्तिजा महबूबा मुफ्ती हैं।

12:10 (IST) 8 Oct 2024
Anantnag Vidhan Sabha Election Result 2024: अनंतनाग में कांग्रेस और पीडीपी के बीच कांटे की टक्कर

अनंतनाग में कांग्रेस और पीडीपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर अभी तक छह राउंट की काउंटिग हुई है। कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद सैयद को 5400 वोट मिले हैं, जबकि पीडीपी के मिर्जा महबूब बेग (MEHBOOB BEG) को 3640 वोट मिला है। वहीं, भाजापा के कैंडिटेड को अब तक सिर्फ 937 वोट मिला है।

11:59 (IST) 8 Oct 2024
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 LIVE: पहलगाम में 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद कौन आगे?

पहलगाम विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग हो रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी (ALTAF AHMAD WANI) लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अब तक 13419 वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट पर पीडीपी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। पीडीपी के कैंडिडेट को अब तक सिर्फ 4225 वोट मिले हैं। मालूम हो कि इस सीट पर कुल 13 राउंड की काउंटिंग होनी है।

11:19 (IST) 8 Oct 2024
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 LIVE: कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने भाजपा पर कसा तंज

जम्मू-कश्मीर चुनावों के रुझानों पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को पहले ही पता चल गया था कि वह यहां पर हार रही है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

11:04 (IST) 8 Oct 2024
Srigufwara–Bijbehara, Anantnag, Pahalgam JK Election/Chunav Result 2024: श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, अनंतनाग, पहलगाम विधानसभा चुनाव परिणाम

- श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह (वीरी) आगे

-Anantnag से कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद सैयद आगे

-पहलगाम विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी आगे

10:35 (IST) 8 Oct 2024
Srigufwara-Bijbehara Assembly Election 2024 LIVE: श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त

Election Results 2024 Live Updates:श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बढ़त बना ली है। तीसरे राउंड में यहां से बशीर अहमद शाह (वीरी) को 10286 वोट मिले हैं। वहीं, पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा महबूबा मुफ्ती को 7218 वोट मिले हैं। इस सीट पर भाजपा तीसरे नंबर पर आ गई है।

10:16 (IST) 8 Oct 2024
पहलगाम से नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी आगे

Pahalgam Vidhan Sabha Election Result 2024:

पहलगाम विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी आगे चल रहे हैं। इस सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग चल रही है। अल्ताफ अहमद वानी को सुबह 10:12 बजे तक 5668 वोट मिले हैं, जबकि पीडीपी के शब्बीर अहमद सिद्दीकी को सिर्फ 1959 वोट मिले हैं।

09:28 (IST) 8 Oct 2024
Anantnag Vidhan Sabha Election Result 2024: अनंतनाग से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सैयद आगे

अनंतनाग विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सैयद आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार को सुबह 09:36 तक 1006 वोट मिले हैं। वहीं, पीडीपी के मिर्जा महबूब को 913 वोट मिले हैं।

09:12 (IST) 8 Oct 2024
Election Results 2024 LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर में हमारी जीत होगीः उमर अब्दुल्ला

Jammu and Kashmir Election Results 2024 LIVE Updates: गांदरबल और बडगाम से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भरोसा जताया कि जम्मू-कश्मीर में हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि आज दोपहर तक मतदाताओं के फैसले का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमने जीतने के लिए गठबंधन किया है। वहीं, पीडीपी के साथ संभावित गठबंधन के सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने पीडीपी से कोई समर्थन नहीं मांगा है।

08:14 (IST) 8 Oct 2024
Srigufwara-Bijbehara, Anantnag, Pahalgam JK Election/Chunav Result 2024: जम्मू-कश्मीर में शुरू हुई वोटों की गिनती

Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। थोड़ी देर में शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे।

07:45 (IST) 8 Oct 2024
J&K Assembly Election Results 2024 Live Updates: प्रदीप भंडारी ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा की जीत का किया दावा

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live:

जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनते से पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन ही जीतेगा।

https://platform.twitter.com/widgets.js

07:29 (IST) 8 Oct 2024
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, अनंतनाग, पहलगाम विधानसभा सीट पर कब होगी वोटों की गिनती?

Srigufwara-Bijbehara, Anantnag, Pahalgam JK Election/Chunav Result 2024: श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, अनंतनाग, पहलगाम विधानसभा सीट पर आज सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी।

Srigufwara-Bijbehara, Anantnag, Pahalgam JK Election/Chunav Result 2024 (श्रीगुफवारा, बिजबेहरा, अनंतनाग, पहलगाम विधानसभा चुनाव परिणाम 2024) Live Updates श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट जम्मू और कश्मीर की 90 सीटों में से एक है। इस विधानसभा सीट पर 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था। वहीं, अनंतनाग विधानसभा सीट पर पहले चरण में 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी।