सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को स्पाइसजेट का एक विमान पोल से टकरा गया, जिससे विमान और पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। ये टक्कर उस समय हुई जब स्पाइसजेट का बोइंग 737-800 विमान आज सुबह यात्री टर्मिनल से रनवे की ओर बढ़ रहा था। सबसे अच्छी बात रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित रहें। वहीं DGCA ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि, “28 मार्च 2022 को स्पाइसजेट की उड़ान SG-160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी। पुश बैक के दौरान दाहिने पंख का पिछला किनारा एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ। उड़ान को संचालित करने के लिए एक विमान की व्यवस्था की गई।”

बता दें कि हाल ही में चीन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना के बाद DGCA ने फैसला लिया कि भारतीय विमानन कंपनियों के बोईंग 737 बेड़े को अतिरिक्त निगरानी पर रखा जायेगा।

वहीं रविवार से गोरखपुर और वाराणसी के बीच हवाई सेवा शुरू हो गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश के 9 एअरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हो चुके हैं और ये सब पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। आज से 5 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश से सिर्फ हवाई मार्ग के द्वारा 25 गंतव्यों तक ही यात्रा हो पाती थी, लेकिन आज 75 गंतव्यों तक यात्रा हो पा रही है।

इस मौके पर सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आज गोरखपुर से वाराणसी को जोड़ने के लिए आरंभ हुई वायु सेवा अभिनंदनीय है। यह सेवा गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि ‘एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा। उत्तर प्रदेश उनके इस संकल्प की पूर्ति करते हुए दिखाई दे रहा है।”