देश की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट के अधिकारी ने क्यू-400 विमान के पायलटों को एक कड़ा ईमेल भेजा है। एक वरिष्ठ कार्यपालक ने क्यू-400 विमान उड़ाने वाले पायलटों को ‘कुछ हद तक आचार संहिता’ का पालन करने की नसीहत दी है। मामले में नसीहत देते हुए पायलटों को भेजे एक ईमेल में कहा है कि अगर उन्हें एक महीने तक वेतन नहीं मिलेगा, तो वे अपने आप विमान परिचालन के मुकाबले प्राथमिकता पा रहे ‘तुच्छ’ मुद्दों को छोड़ देंगे। बता दें कि पिछले साल स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा था कि पिछले कुछ महीनों से घरेलू विमानन उद्योग में जारी नरमी से राजस्व पर काफी असर हुआ है।
फ्लीट कैप्टन प्रमोद मलिक ने क्या कहाः क्यू-400 विमान के फ्लीट कैप्टन प्रमोद मलिक ने कहा, ‘अपने काम की प्राथमिकता तय करना सीखिए क्योंकि अगर आपको एक महीने तक वेतन नहीं मिलेगा, तो ये तुच्छ प्राथमिकताएं अपने आप खत्म हो जाएंगी, पैसा नहीं, तो कुछ नहीं जैसी हालत हो जाएगी।’
Hindi News Live Hindi Samachar 21 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहांं क्लिक करें
‘ये एक धमकी नहीं, सलाह है’- मलिकः मामले में मलिक ने शनिवार (19 जनवरी) के अपने ईमेल में यह भी कहा, ‘ये एक धमकी नहीं है, लेकिन सलाह है कि पहली और दूसरी प्राथमिकता तय कीजिए और कुछ हद तक आचार संहिता का पालन कीजिए।’
किसी भी फैसला लेने से पहले खूब सोचिए- मलिकः ईमेल में प्रमोद मलिक ने पायलटों से यह भी कहा कि ‘रुकिए’ और हर स्थिति से पहले सोचिए और तब फैसला कीजिए कि ‘किसी अवसर पर कोई कदम उठाना है या नहीं उठाना है।’ बता दें कि पिछले साल नवंबर में स्पाइसजेट ने बताया था कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में उसका घाटा बढ़कर 462.6 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने इन घाटाओं पर बोइंग 737 मैक्स विमानों के खड़े होने और खर्चों में बढ़ोत्तरी को वजह बताया था।