SpiceJet: दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट का सोमवार को लैंडिंग के समय टायर फट गया। हालांकि, इस दौरान किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
स्पाइसजेट का बोइंग 737-800 विमान SG-8701 आज दिल्ली से मुंबई पहुंचा। फ्लाइट दिल्ली से लगभग 7.30 बजे रवाना हुई और मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे 27 पर करीब 9 बजे पहुंच गई। घटना के बाद मुख्य रनवे को निरीक्षण के लिए बंद करना पड़ा।
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, “विमान को रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान की रनवे लैंडिंग के बाद एक टायर खराब पाया गया। लैंडिंग के दौरान कैप्टन द्वारा कोई असामान्यता महसूस नहीं की थी और यात्री भी सामान्य रूप से उतरे।”
स्पाइस जेट के विमानों में पिछले काफी समय से गड़बड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस सिलसिले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।
इस बीच विमानन नियामक महानिदेशालय को स्पाइसजेट को पट्टे पर दिए गए 2 और बी737 फ्लाइट्स का पंजीकरण रद्द करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। यह अनुरोध आयरिश पट्टेदार होराइजन एविएशन की तरफ से दिया गया है। यह तीसरी बार है जब नियामक को पिछले रुछ हफ्तों में स्पाइजेट को पट्टे पर दिए गए विमानों का पंजीकरण रद्द करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है।
बता दें कि स्पाइसजेट पिछले तीन साल से घाटे में चल रही है। एयरलाइन को 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में 316 करोड़, 934 करोड़ और 998 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। डीजीसीए की ओर से स्पाइसजेट कंपनी के बारे में पिछले साल सितंबर महीने में जारी की गई फाइनेंशियल स्टेटमेंट में इस बात का खुलासा किया गया था। इसमें कहा था कि कंपनी कैश एंड कैरी मोड में चल रही है और कंपनी के सप्लायरों एवं वेंडरों को नियमित रूप से भुगतान भी नहीं किया गया है। इससे स्पाइसजेट के पास स्पेयर्स और एमइएल की भी कमी है।