संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पिछले डेढ़ सप्ताह से चल रहा गतिरोध सोमवार को भी जारी रहा। इसी बीच सदन में पोस्टर दिखाने और नारे लगाने वाले कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद की लगातार पांच बैठकों के लिए निलंबित किया।

ससपेंड किए गए सभी कांग्रेसी सांसद प्ले कार्ड को लेकर हंगामा कर रहे थे, जिसके चलते सुमित्रा महाजन ने 27 सांसदों को निलंबित किया  है। गौरतलब है कि इस तरह की नेताओं द्वारा सदन के अंदर करना संविधान के कानून के खिलाफ हैं।

लोकसभा बैठक के दौरान स्पीकर ने सांसदों द्वारा की जा रही हरकतों पर ऐतराज जताया और चेतावनी भी दी थी। लेकिन सांसदों ने स्पीकर की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया जिसके बाद स्पीकर ने यह कार्यवाई की। इन सभी सांसदों के लगातार हंगामा करने की वजह से स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि इन जबसे मॉनसून सत्र शुरू हुआ है तबसे सदन के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। हर रोज मोदी पार्टी के विरोध में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित सभी सांसद भी हंगामा करने किसी न किसी मुद्दे को लेकर हंगामा करने को उतारू रहते हैं।

सोमवार को चली संसदीय बैठक में जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस को छोड़कर सभी दल चर्चा के पक्ष में है लेकिन कांग्रेस सदन नहीं चलने देना चाहती है।

वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी पीएम मोदी पर के बाद एक जुवानी हमला करती नजर आईं। ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।