बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज पांचवा और आखिरी दिन था। सदन में स्मार्ट मीटर के खिलाफ जमकर हंगामा देखा गया। आरजेडी के विधायकों ने सदन के बाहर पोस्टर हाथ में लेकर जमकर विरोध किया। इस दौरान भाकपा ने भी किसानों के मुद्दों पर अपनी मांगें पेश की। स्मार्ट मीटर को लेकर सदन में हुए प्रदर्शन को लेकर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री ने विजेंद्र यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब ये लोग इधर थे तब स्मार्ट मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं थी। ऐसी बातों का कोई तुक नहीं है और मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है।
आप लोगों का गला बज जाएगा
बिहार विधानसभा में जबर्दस्त हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव लगातार विपक्षी विधायकों से निवेदन कर रहे थे कि वह बैठ जाएं। नंदकिशोर यादव ने कहा, “आप लोग अपनी सीट पर बैठ जाइए वरना लोगों का गला बज जाएगा। मुझे आप सबकी बहुत चिंता है।”
बिहार विधानसभा में क्यों हुआ विरोध
- बिहार विधानसभा में प्रीपेड मीटर पर विरोध हो रहा है। विपक्षी विधायकों ने आम लोगों को होने वाली असुविधा का हवाला देते हुए प्रीपेड बिजली मीटर को वापस लेने की मांग करते हुए बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। वक्फ बिल संशोधन, 65 फीसदी आरक्षण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की भी पूरी तरह कोशिश की गई।
- आरजेडी के विधायकों ने सदन के बाहर तेजस्वी यादव के पक्ष में नारे लगाए और उन्हें नौकरी देने के मामले में अव्वल बताया। आरजेडी के विधायकों ने नारा लगाया और कहा कि तेजस्वी है तो नौकरी है। भाकपा के विधायकों ने जमीन सर्वे का विरोध किया। इससे पहले भी भाकपा इसका विरोध करती रही है।
