समाजवादी पार्टी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीतने का मतलब ये नहीं कि आप बेरोजगारी और महंगाई बढ़ा दें। एक टीवी डिबेट के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप राज्य में जीत गए तो ये मतलब नहीं कि चाकू से गोद-गोद कर हत्या की जाएगी, कोई नोएडा में पब में जाएगा तो पीट-पीटकर मार उसे मार दिया जाएगा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जीतने का मतलब अगर ये है कि सरकार गुंडागर्दी करने लगेगी। इसको जीतकर अगर खुश होना चाहते हैं तो बधाई हो आपको।

वहीं, सपा प्रवक्ता के इस बयान पर बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता राजीव पाण्डेय ने भी जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता बहुत समझदार है, तभी चुनावों में समाजवादी पार्टी के ये हालात हैं।

दरअसल, नेटवर्क 18 टीवी चैनल पर देशभर में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद को लेकर एक डिबेट हो रही थी, जिसमें बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया। बीजेपी ने यूपी में सपा को हार की याद दिलाई तो अनुराग भदौरिया भड़क गए और कहा कि अपनी हालत भी तो बताओ।

क्या है लाउडस्पीकर विवाद
बता दें कि लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग करते हुए राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा कि तीन मई तक अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो अजान से दुगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। हालां, इस बीच उन्होंने ईद के दिन होने वाले महाआरती कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि कल ईद होने के कारण मनसे कार्यकर्ताओं को महाआरती नहीं करने का आदेश दिया है। राज ठाकरे तीन मई तक लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग को लेकर अडिग हैं। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो सभी हिंदू धार्मिक स्थलों के बाहर हनुमान चालीसा चलाएंगे। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर यूपी सरकार लाउडस्पीकर हटा सकती है, तो महाराष्ट्र सरकार को कौन सी बात रोक रही है।