पूरे देश में आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में रहने वाले मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ध्वजारोहण के बाद से एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। सपा सांसद राष्ट्रगान ही भूल गए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एसटी हसन स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए गलशहीद थाने के गलशहीद पार्क पहुंचे थे। यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहले तो सांसद डॉ एसटी हसन ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद जैसे ही राष्ट्र गान की शुरुआत हुई तो उनके साथ खड़े लोग राष्ट्र गान ही भूल गए। सांसद भी राष्ट्र गान को नहीं गा पाए और अधूरा ही छोड़कर आगे बढ़ गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद ने अपने दोनों तरफ नजरें दौड़ाकर देखा इस बीच एक व्यक्ति ने जेब से मोबाइल निकालने का भी प्रयास किया। लेकिन सांसद इस मौके पर काफी असहज हो गए और उन्होंने धीरे-धीरे जय हे जय हे बोलना शुरु कर दिया। उनके साथ खड़े बाकी लोगों ने भी जय हे जय हे कहकर राष्ट्रगान को समाप्त कर दिया।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सांसद के बहाने समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब सांसद और देश को चालने वाले लोग ही राष्ट्रगान भूल जाएंगे तो आम लोगों तक क्या संदेश जाएगा। वहीं कुछ लोगों ने इसे राष्ट्र गान का अपमान बताया।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर राष्ट्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के सौ वर्ष में बचे 25 वर्ष देश के लिए अमृत काल है। लेकिन हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये इतना लम्बा इंतजार भी नहीं करना है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।