Rana Sanga controversy: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में अपनी टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सपा सांसद ने राणा सांगा को गद्दार बताया। उन्होंने कहा कि यह भाजपाइयों का आम जुमला बन गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। इसलिए, अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप राणा सांगा के गद्दार वंशज हैं।

सदन को संबोधित करते हुए सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, ‘एक तो ये बीजेपी के लोगों का तकिया कलाम हो गया है। सभापति महोदय इन मुस्लमान में बाबर का डीएनए है। मैं यह जानना चाहूंगा कि बाबर का डीएनए मुस्लमान में है। हिंदुस्तान का मुस्लमान तो बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। सूफी संतो की परंपरा को अपना आदर्श मानता है। लेकिन सभापति महोदय मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को कौन लाया था। बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। तो मुस्लमान तो बाबर की औलाद हैं। तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। हम बाबर की तो आलोचना करते हैं। राणा सांगा की नहीं करते हैं।

बगैर नक़्शे के मकान बनवा रहे संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क

बीजेपी ने बोला हमला

सुमन के बयान पर विवाद खड़ा हो गया। पूर्व बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने बयान की निंदा करते हुए इसे राजपूतों का अपमान बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘धिक्कार है तुष्टिकरण की सभी हदे पार करके सपा नेता रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है। सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।’

सिसोदिया राजवंश के सदस्य राणा सांगा

सिसोदिया राजवंश के सदस्य राणा सांगा ने 1508 से 1528 तक मेवाड़ पर शासन किया। उन्हें दिल्ली सल्तनत के बढ़ते प्रभाव का विरोध करने के लिए तमाम राजपूत वंशों को एकजुट करने के लिए जाना जाता था। उनका राज्य वर्तमान राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों तक फैला हुआ था। इसकी राजधानी चित्तौड़ थी। चंगेज खान और तैमूर के वंशज बाबर ने 1526 में भारत पर आक्रमण किया और पानीपत की पहली लड़ाई में लोदी वंश के शासक इब्राहिम लोदी को हराया, जिससे भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी गई। सपा सांसद जावेद अली खान ने उठाए सवाल