27 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद सपा के दिग्गज नेता आजम खान की 20 मई को रिहाई हुई। इस दौरान उनके दोनों बेटे और शिवपाल यादव उन्हें जेल के बाहर मिलने पहुंचे। वहीं जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग समाजवादी हैं। नेता जी(मुलायम सिंह यादव) से हमने सुख-दुख में साथ रहना सीखा है।
बता दें कि जब से आजम खान जेल में बंद थे तब से अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल जाकर सिर्फ एक बार उनसे मुलाकात की थी। ऐसे में माना जा रहा था कि वो भी सीतापुर जेल आजम की रिहाई के दौरान मौजूद रहेंगे। लेकिन सपा का कोई भी बड़ा नेता वहां नहीं दिखाई दिया। अब रामपुर जाकर आजम से मिलने से जुड़े एक सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि ये तो आप अखिलेश से पूछिए। आजम भाई हमारे पुराने साथी रहे हैं। हमारी बातचीत होती रही है।
वहीं आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कहा, “सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!”
ट्वीट से ट्रोल हुए अखिलेश यादव: आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव द्वारा किये गये ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जाकिर अली त्यागी(ZakirAliTyagi) ने लिखा, “चलो ख़ैर आपके ट्वीट को लाइक तो कर ही देता हूँ क्योंकि इस ट्वीट को लिखने के लिए AC में बैठकर पसीना बहाया गया होगा,आज़म जेल से रिहा हुए तो तमाम सपा के नेता मुबारकबाद दे रहे है आज़म जेल में थे तो सभी नेता बोलने से बचे रहे, उगते सूरज को सब सलाम करते है साबित हुआ!”
संजीव गुप्ता(@Sanjeevdelhincr) ने लिखा, “तुम तो नही चाहते हो कि वो बाहर आए।” सबीर हसन(@PardhanSabir) ने लिखा, “बहुत देर कर दी जनाब।” इदरीश(@Idrisah03358536) ने सवाल किया, “इसमें तुम्हारा क्या योगदान है?’ वहीं रियाज(@mrriyaz0) ने लिखा, “वाह जी वाह पहले आपको पता ही नहीं था कि आजम खान कहा हैं। न ही कोई कोशिश की गई समाजवादी पार्टी की तरफ से और अब आये मुबारक बाद देने।”
अपनों के बीच आ जब भावुक हुए आजम खान: सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद आजम खान सबसे पहले सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे। जहां पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अपनों से मिलकर आजम खान भावुक नजर आए। कई लोग उनसे हाथ मिला रहे थे तो कई लोगों ने उनके पैर छूकर उनका अभिनंदन किया।