Valentine’s Day Celebration: वेलेंटाइन-डे मनाने को लेकर हर साल देशभर में विरोध की गूंज काफी तेज होती है। इस साल भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। पुणे के सर परशुरामभाऊ कॉलेज में अभी से ‘वेलेंटाइन डे’ (Valentine’s Day) के सेलिब्रेशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही छात्रों को हिदायत भी दे दी गई है। इसके साथ-साथ ‘रोज डे’, ‘चॉकलेट डे’ समेत पूरे हफ्तेभर किए जाने वाले सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां छात्रों ने कॉलेज के वार्षिक उत्सव के साथ-साथ ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं।

कॉलेज ने जारी किया यह नोटिफिकेशनः कॉलेज प्रशासन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘चॉकलेट डे, रोज डे, वेलेंटाइन डे जैसे दिनों पर कॉलेज में न तो कोई उत्सव होगा और ना ही कॉलेज अथॉरिटीज ऐसे किसी कार्यक्रम में सहयोग करेगी। यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे सजा मिलेगी।’

Hindi News Live Hindi Samachar 19 January 2020: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

फरमान से नाखुश हुए छात्रः एक छात्र ने कॉलेज प्रबंधन के इस फैसले पर नाखुशी जाहिर की। नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर छात्र ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ऐसे सेलिब्रेशन किसी भी संस्था में छात्र जीवन का अभिन्न हिस्सा होते हैं। इन पर प्रतिबंध लगा देना नाइंसाफी है।’ वहीं प्रिंसिपल डॉक्टर दिलीप सेठ ने कहा, ‘इस तरह के दिवस पर कैंपस के बाहर लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे व्यवस्था बिगड़ सकती है। हमारा पहले से दूसरे कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार है।’

गौरतलब है कि वेलेंटाइन-डे को पाश्चात्य संस्कृति का दिन मानने वाले कई लोग इस दिन सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हैं। देश के कई हिस्सों से संस्कृति के नाम पर प्रेमी जोड़ों के साथ बदसलूकी करने के मामले भी सामने आते हैं।