कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके बारे में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह की रंगभेदी टिप्पणी पर यह कहकर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया कि वह ‘संकीर्ण मानसिकता’ वालों की कही बातों पर कुछ कहना उचित नहीं समझती।

नीमच जिले के प्राकृतिक आपदा पीड़ित किसानों के खेतों का जायजा लेने और उनकी पीड़ा सुनने के बाद सोनिया ने संवाददाताओं द्वारा इस बारे में पूछने पर कहा, ‘‘मैं संकीण मानसिकता वाले लोगों की कही बातों पर कुछ भी कहना उचित नहीं समझती’’।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टियों को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जल्द वापस लौटेंगे और किसानों के बीच होंगे’’।

भूमि अधिग्रहण विधेयक पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो विधेयक संप्रग सरकार ने 2013 में पारित किया था और जिसे भाजपा का भी समर्थन मिला था, उसे लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान भूमि अधिग्रहण विधेयक किसान विरोधी है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और अपने रुख पर कायम हैं।’’

सोनिया गांधी के ‘तलवे के बराबर भी नहीं’ है गिरिराज सिंह: लालू यादव 

उनके आज के दौरे के दौरान हाल की बेमौसम बारिश एवं ओले से नष्ट हुई किसानों की फसलों पर उनका आकलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। किसान बहुत तकलीफ में है और आज की तारीख तक कोई सर्वेक्षण नहीं हुआ और न ही उन्हें कोई मुआवजा ही मिला है।

सोनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारों से कहा है कि बिना किसी भेदभाव के किसानों की मदद की जाए। इस समय कांग्रेस सत्ता में नहीं है, लेकिन पार्टी पीड़ित किसानों के लिए संघर्ष करेगी और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों ने मुझसे कहा है कि ऐसी स्थिति में हम क्या करें और हम आगे कैसे बढ़ें।’’

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज सुबह एक विशेष विमान से नीमच हवाई पट्टी पर उतरीं और उन्होंने हाल की हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का जायजा लिया।

सोनिया पर टिप्पणी से ख़फ़ा कांग्रेसियों ने गिरिराज के घर फेंके अंडे, टमाटर 

ग्राम मड़ावदा के खेतों में सोनिया ने लगभग आधा किलोमीटर तक चलकर प्रभावित फसल का आकलन किया। यहां उन्होंने किसानों के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना देते हुए कहा, ‘‘हालांकि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार नहीं है, लेकिन हम आप सबके साथ हैं। हम आपके हक के लिए लड़ेंगे और सुनिश्चित कराएंगे कि आपको पर्याप्त मुआवजा मिले।’’

किसानों ने भी कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी बर्बाद हुई ईसबगोल एवं अन्य फसलें दिखार्इं और विस्तार से अपनी पीड़ा सुनाई। हवाई पट्टी पर पहुंचते ही सुबह-सुबह उन्होंने हिंगोरिया फाटक गांव के पीड़ित किसानों से मुलाकात की। वह आज जमुनियाकलां, मालखेड़ा, मेवाड़, सेमली चंद्रावत, सरवानिया महाराज, मड़ावदा, डिकेन एवं कंजड़दा गांवों में गई और वहां के किसानों का दुखदर्द पूछा।

कंजड़दा गांव से सोनिया गांधी एक हेलीकॉप्टर से नीमच हवाई पट्टी के लिए रवाना हुई, जहां से वह अपने विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगी।