सोनिया गांधी को आर्मी रिसर्च एंड रेफेरल हॉस्पिटल से डिसचार्ज करवाकर दिल्ली के ही श्री गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है। सोनिया को मंगलवार (2 अगस्त) की रात को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनको वहां भर्ती करवाने पर कांग्रेस की आलोचना भी हो रही थी।
सोनिया कांग्रेस का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी गई थीं। वहां उनका रोड शो था। लेकिन कुछ ही देर में उनकी तबीयत खराब हो गई और कार्यक्रम बीच में ही रुक गया। सोनिया को तुरंत दिल्ली वापस लौटना पड़ा। वापसी फ्लाइट में बिठाने से पहले एयरपोर्ट पर उनका इलाज किया गया। फिर दिल्ली लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शीला दीक्षित को फोन कर उनका हाल जाना था और वाराणसी से दिल्ली लाने के लिए विमान का इंतजाम करने की पेशकश भी की थी।
कांग्रेस 2017 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को पुनर्जीवित करने के लिए जी-जान लगा रही है। पार्टी ने शीला दीक्षित को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। लेकिन शीला भी कुछ दिन पहले जब पहले ही रोड शो के लिए बस में सवार होकर निकलीं तो उनकी तबीयत खराब हो गई। पार्टी के दो बड़े चेहरों के पहले ही चुनावी कार्यक्रम में इस तरह बीमार हो जाने से सोशल मीडिया पर लोग चुटकी भी ले रहे हैं।
Read Also: सोनिया गांधी की हालत स्थिर, आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने पर सोशल मीडिया ने उठाए ये सवाल
Delhi: Congress President Sonia Gandhi discharged from Army Research and Referral Hospital. More details awaited pic.twitter.com/BnyoEUT9Lr
— ANI (@ANI) August 3, 2016
Delhi: Congress President Sonia Gandhi shifted to Sir Ganga Ram Hospital from Army Research and Referral Hospital.
— ANI (@ANI) August 3, 2016

