Raja Sonam Raghuwanshi: राजा रघुवंशी हत्या मामले में मेघालय पुलिस आरोपी सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय के लिए रवाना हो गई है। सोनम के आज देर रात तक शिलांग पहुंचने की उम्मीद है। सोनम पर अपने ही पति राजा की हत्या की प्लानिंग करने के आरोप हैं। मेघालय पुलिस को सोनम के अलावा चार अन्य आरोपियों की भी ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। इन्हीं आरोपियों में से एक विशाल चौहान को आज मध्य प्रदेश पुलिस दोपहर में उसके घर लेकर पहुंची, जहां से मध्य प्रदेश पुलिस ने उसके द्वारा क्राइम के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए। एसीपी क्राइम पूनम चंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की। भाई को फोन कर सोनम ने क्या कहा?गाजीपुर ढाबे पर कैसे पहुंची सोनम?

वहीं, सोमवार को राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि के सिर पर किसी धारदार चीज से दो बार प्रहार किया गया था। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे। पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में किया गया।

‘भैया मेरा बच्चा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता…’सोनम रघुवंशी की शादी में भी नहीं गया था राज

Live Updates
16:35 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: इंदौर पुलिस ने जारी किए तीन आरोपियों के फोटो

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले में इंदौर पुलिस ने तीन आरोपियों- विशाल चौहान, राज कुशवाह और आकाश राजपूत के फोटो जारी किए हैं।

16:30 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: क्या सोनम रघुवंशी को किया गया किडनैप?

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यूपी पुलिस की कस्टडी में सोनम रघुवंशी ने खुद को बेगुनाह बताया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम ने पुलिस को बताया कि शिलांग से उसका अपहरण कर लिया गया। उसे एक कमरे में बंद रखा गया और फिर गाड़ी में बैठकर गाजीपुर के एक ढाबे में छोड़ दिया गया। उसने दावा किया है कि हमारे साथ शिलांग में लूटपाट की घटना हुई थी।

16:10 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलांग आएगी हमारी पुलिस – हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर

एसआईटी प्रमुख और एसपी (सिटी), ईस्ट खासी हिल्स, हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा, “… चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें संबंधित अदालतों में पेश किया जाएगा। हम उन्हें शिलांग लाने के लिए उनकी ट्रांजिट रिमांड लेंगे। हमारी टीम गाजीपुर पहुंचने वाली है और सोनम को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उसकी ट्रांजिट रिमांड लेगी…”

15:54 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ मेघालय आई थी सोनम – पॉल लिंगदोह

मेघालय के टूरिज्म मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा – SIT इन्वेस्टिगेशन के अनुसार, मुख्य आरोपी सोनम है। वह तीन कॉन्ट्रैक्टर किलर्स के साथ आई थी। उसने यूपी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने अपना जुर्म मान लिया है।

15:28 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: क्या रिलेशन में थे सोनम और राज कुशवाह?

ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक ने पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में कहा – अगर हम बिंदुओं को जोड़ते हैं, तो प्रारंभिक जांच से पता चलेगा कि इस तरह से पूरा मकसद और अपराध सामने आया।

उन्होंने कहा –  क्योंकि जब हमने बिंदुओं को जोड़ा था, तो राज कुशवाह और सोनम को केंद्र में रखा गया था, और जब वे यहां आएंगे, तो इसकी पुष्टि हो जाएगी। इस समय, मैं यह नहीं कह पाऊंगा कि वास्तव में मकसद क्या है, लेकिन यह उसी ओर इशारा करता है।

15:26 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: क्या सोनम का boyfriend है राज कुशवाहा?

ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक ने कहा कि राज कुशवाह, जिसके सोनम के साथ संबंध होने का संदेह है, अन्य तीन आरोपियों का “हैंडलर” था। इन तीनों पर  मेघालय के सोहरा में हत्या को अंजाम देने वाले हमलावर होने का संदेह है। पुलिस ने कहा कि राज खुद कभी मेघालय में नहीं था।

15:05 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: ‘सोनम रघुवंशी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से करवाया जघन्य अपराध’

मेघालय के टूरिज्म मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा कि – यह स्पष्ट तौर पर लव ट्रायंगल का मामला है और मेन आरोपी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर किया।  सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी है। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट किलर्स में विशाल चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी शामिल हैं। ये इंदौर के रहने वाले हैं।

14:54 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: पुलिस ने अब तक किसे – किसे किया गिरफ्तार?

राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर से सोनम को गिरफ्तार किया गया है जबकि आकाश राजपूत, राज कुशवाहा और एक अन्य व्यक्ति को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार किया है।

14:47 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: मेघालय पुलिस ने सोनम को बताया मास्टरमाइंड

राजा रघुवंशी मर्डर में पत्नी सोनम ही मास्टरमाइंड बताई जा रही है। मेघालय पुलिस ने सोनम को ही मास्टरमाइंड करार दिया है। जिसने बॉयफ्रेंड संग मिल अपने पति की हत्या को अंजाम दिया। मेघालय जाने का पूरा प्लान सोनम ने ही बनाया था।

14:09 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: मेघालय के डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान

मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि सोनम सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम सोनम को आगे की जांच के लिए शिलांग लाने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और सोनम व राजा के परिवार के लोग मेघालय पुलिस के खिलाफ दिए गए बयान वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि  मेघालय सुरक्षित है, और उन्हें यह सीखने की जरूरत है कि सभी तथ्य और विवरण प्राप्त किए बिना निष्कर्ष पर न पहुंचें। इससे भ्रम पैदा होता है।

13:57 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: राज कुशवाहा और अन्य के पकड़े जाते ही सामने आई सोनम – मेघालय पुलिस

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले पर पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने कहा – एक बार जब टीम वहां पहुंच जाएगी, तो वे उसे गिरफ्तार कर लेंगे और ट्रांजिट रिमांड ले लेंगे… मेघालय पुलिस की दो टीमें मध्य प्रदेश में हैं और एक टीम सोनम को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रही है… यह सच है कि उसने अपने रिश्तेदारों को फोन किया था, लेकिन यह सब छापेमारी के बाद हुआ… अगर आप इसे तार्किक रूप से देखें, तो इतने दिनों से वह बाहर नहीं आई थी, लेकिन कल रात जब राज कुशवाह और अन्य पकड़े गए, तो वह अचानक सामने आ गई। यह अपने आप में सब कुछ बयां कर देता है।

13:37 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: मेघालय पुलिस ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

मेघालय पुलिस ने कहा –  निरंतर जांच प्रयासों और बहु-राज्य समन्वय के बाद, इस मामले के संबंध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है- दो इंदौर (मध्य प्रदेश) से और एक ललितपुर (उत्तर प्रदेश) से। ये गिरफ्तारियां राजा रघुवंशी की दुखद मौत और उसके बाद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के लापता होने की परिस्थितियों को उजागर करने में एक निर्णायक अपडेट है।

13:13 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम ने भाई को फोन कर क्या कहा?

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम के पिता ने बताया कि उन्हें सोनम के कजिन गोविंद ने कॉल किया। गोविंद ने बताया कि सोनम एक ढाबे पर मिली है। गोविंद ने कहा, ‘छोरी मिल गई है, बहुत रो रही है। उसने कहा भइया मुझे बचा लो।’

12:49 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम के पिता बोले- राज को जानता हूं, राज कुशवाह को नहीं

राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम के पिता देवी सिंह ने कहा – मैं सिर्फ एक राज को जानता हूं जो मेरे साथ काम करता है लेकिन मैं किसी राज कुशवाह के बारे में नहीं जानता। मेरी बेटी के खिलाफ आरोप गलत। इस मामले में पुलिस भी जुड़ी है। मैं पुलिस को नोटिस भेजूंगा।

12:36 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: इंदौर और आसपास से पकड़े गए राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत

राजा रघुवंशी मर्डर केस में इंदौर पुलिस के एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया – इस मामले में डीजीपी मध्य प्रदेश डीजीपी मेघालय के संपर्क में थे। तलाशी अभियान तेज होने पर शिलांग पुलिस से सूचना मिली कि सोनम रघुवंशी गाजीपुर में बरामद हुई है। तकनीकी जानकारी के आधार पर इंदौर और आसपास के इलाके से तीन संदिग्धों राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को हिरासत में लिया गया। पुलिस उनसे अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है। एक अन्य का नाम भी सामने आया है। संदिग्ध आनंद का नाम प्रकाश में आया है। शिलांग पुलिस मामले की जांच कर रही है।

12:23 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम अगर इसमें शामिल तो उसे सजा मिलनी चाहिए- राजा की मां

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने मीडिया को बताया – शादी से पहले हम चाहते थे कि वे साथ में समय बिताएं, लेकिन सोनम की मां इसके लिए तैयार नहीं थीं… अगर उन्होंने यह सब किया है, तो उन्हें सजा मिलेगी… मुझे उन अन्य लोगों के बारे में कुछ नहीं पता जो कथित तौर पर इसमें शामिल हैं…

12:18 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: उत्तर – पूर्व को बदनाम मत करो

नागालैंड बीजेपी के नेता टेम्जेन इम्ना अलोंग ने कहा ने राजा रघुवंशी मर्डर केस पर कहा- आसान भाषा में, बीवी ने रची चाल, और चर्चा का केंद्र बना पूर्वोत्तर… उत्तर-पूर्व को यूँ ही बदनाम मत किया करो !

12:14 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: हमारे राज्य और हमारे लोगों को बदनाम किया गया – अलेक्जेंडर लालू हेक

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर मेघालय के मिनिस्टर अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि सच्चाई सामने आ गई है… राजा रघुवंशी के परिवार और मित्रों ने मेघालय पुलिस और मेघालय सरकार को दोषी ठहराया है, और सबसे शर्मनाक बात यह है कि वे मेघालय के लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं… हमारी पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है और 7 दिनों के भीतर अपराधी को पकड़ लिया है…

उन्होंने कहा कि हमें उन सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए जो मेघालय और उसके लोगों की छवि खराब कर रहे हैं।

12:01 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम को मेघालय लेकर जाएगी पुलिस

यूपी पुलिस के ADG अमिताभ यश ने सोमवार को बताया कि यूपी पुलिस ने सोनम से कोई पूछताछ नहीं की है क्योंकि यह मामला मेघालय पुलिस से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि सोनम को मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब 3 बजे अपने परिजनों को फोन करके बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है। सोनम के परिजनों ने इसकी जानकारी इंदौर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया।

11:57 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है

गाजीपुर में राजादी पुलिस चौकी के इंचार्ज उस ढाबे पर पहुंच गई है, जहां से सोनम को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने मीडिया को बताया कि मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है। सोनम को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। उसका मेडिकल करवाया गया है।

11:41 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: गाजीपुर एसपी ने दी अहम जानकारी दी

गाजीपुर पुलिस के एसपी इराज राजा ने कहा – हमें मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिली कि सोनम नामक महिला वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर काशी ढाबा पर मौजूद है। हम मौके पर पहुंचे और उसे बरामद किया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया। हम मध्य प्रदेश पुलिस और मेघालय पुलिस के संपर्क में हैं। उनकी टीमें जल्द ही यहां पहुंचने वाली हैं। वे आगे की जांच करेंगे। सोनम ने अपने परिजनों से बात की, जिन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस को इसकी सूचना दी। संबंधित पुलिस मेघालय में हुई घटना की जांच करेगी। हमें अभी सोनम को मौके से बरामद करने की सूचना मिली है।

11:39 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम के ऊपर एक भी खरोंच क्यों नहीं आई? – राजा की मां

राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा – अगर सोनम मेरे बेटे से प्यार करती तो वह मेरे बेटे को मरने के लिए नहीं छोड़ती। वह कैसे सुरक्षित है?… इसके पीछे सभी लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए… मुझे नहीं पता कि राज कुशवाह कौन है… सोनम ने उनके हनीमून की योजना बनाई… उन्होंने अपनी वापसी की टिकटें बुक नहीं कीं।

11:37 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: राजा रघुवंशी के मर्डर में कौन – कौन शामिल?

मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।