Raja Sonam Raghuwanshi: राजा रघुवंशी हत्या मामले में मेघालय पुलिस आरोपी सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय के लिए रवाना हो गई है। सोनम के आज देर रात तक शिलांग पहुंचने की उम्मीद है। सोनम पर अपने ही पति राजा की हत्या की प्लानिंग करने के आरोप हैं। मेघालय पुलिस को सोनम के अलावा चार अन्य आरोपियों की भी ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। इन्हीं आरोपियों में से एक विशाल चौहान को आज मध्य प्रदेश पुलिस दोपहर में उसके घर लेकर पहुंची, जहां से मध्य प्रदेश पुलिस ने उसके द्वारा क्राइम के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए। एसीपी क्राइम पूनम चंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की। भाई को फोन कर सोनम ने क्या कहा?गाजीपुर ढाबे पर कैसे पहुंची सोनम?

वहीं, सोमवार को राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि के सिर पर किसी धारदार चीज से दो बार प्रहार किया गया था। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे। पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में किया गया।

‘भैया मेरा बच्चा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता…’सोनम रघुवंशी की शादी में भी नहीं गया था राज

Live Updates
11:19 (IST) 10 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: मेरा भाई राज कहीं नहीं गया- राज कुशवाहा की बहन

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी राज कुशवाहा की बहन ने कहा, “विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं। वे ऐसा कुछ नहीं कर सकते। मेरा भाई राज कहीं नहीं गया। आप उसके ऑफिस वालों से पूछ सकते हैं। मेरी बस यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा किया जाए। वह हत्या में शामिल नहीं है। मेरा भाई निर्दोष है।”

11:07 (IST) 10 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: चौथे आरोपी आनंद को भी 7 दिन ट्रांजिट रिमांड में भेजा गया

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में इंदौर की अदालत ने चौथे आरोपी आनंद को भी सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। अब शिलांग पुलिस चारों आरोपियों को लेकर मेघालय जाएगी।

10:05 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi News LIVE: मेरा बेटा ऐसा कुछ नहीं कर सकता- आरोपी राज कुशवाह की मां

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी राज कुशवाह की मां ने कहा, “मेरा बेटा ऐसा कुछ नहीं कर सकता। वह सिर्फ़ 20 साल का है, वह मेरा सबकुछ है। मेरा बेटा सोनम के भाई की फ़ैक्ट्री में काम करता था। उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैं सरकार से अनुरोध करती हूँ कि उसे निर्दोष साबित किया जाए। वह निर्दोष है।”

09:39 (IST) 10 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: चारों आरोपी इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में हैं

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर इंदौर के एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने कहा, “चारों आरोपी फिलहाल इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में हैं और शिलांग पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड कल ली गई थी। आज चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद शिलांग पुलिस आज चारों आरोपियों को अपने साथ ले जाएगी।”

09:13 (IST) 10 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: क्या बोलीं राज की मां

राजा रघुवंशी मर्डर में आरोपी राज कुशवाह की मां ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया, उसे कुछ नहीं होना चाहिए। मां ने कहा कि सोनम और राज के बीच कोई दोस्ती नहीं थी, वो बस सोनम के भाई की कंपनी में काम करता था। राज की माता ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके बेटे को बुखार में उठा ले गई थी।

08:44 (IST) 10 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: राजा की मां उमा के आरोप

राजा की मां उमा ने आरोप लगाया कि सोनम ने हनीमून की योजना बनाई और टिकट और होटल बुक करने के लिए राजा से 9 लाख रुपये लिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोनम ने राजा को परिवार की इच्छा के खिलाफ महंगे आभूषण अपने साथ ले जाने के लिए राजी किया था। पुलिस द्वारा दावों की जांच की जा रही है, जिसमें यह आरोप भी शामिल है कि सोनम ने हत्यारों को पैसे देने का प्रबंध किया था।

08:26 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi News LIVE: हमलावरों को सोनम ने शेयर की थी लोकेशन

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, मेघालय में सोनम और राजा के हनीमून के दौरान, राजा की हत्या करने वाले हमलावरों ने कथित तौर पर सोनम द्वारा साझा की गई लोकेशन की जानकारी का उपयोग करके जोड़े को ट्रैक किया। वहीं, राज इंदौर में ही रुका रहा और यहां तक ​​कि जब मेघालय में अधिकारी राजा और सोनम की तलाश कर रहे थे, तब उसे सोनम के परिवार के घर पर भी देखा गया था।

08:15 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi News LIVE: गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में कैसे बीते सोनम रघुवंशी के 14 घंटे

राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी। मेडिकल परीक्षण के दौरान वह बार-बार पानी पी रही थी लेकिन इस दौरान उसके चेहरे पर तनिक भी अफसोस नहीं था। प्राथमिक इलाज के बाद सोनम को तड़के पांच बजे सुबह सखी वन स्टॉप सेंटर ले गई जहां वह 14 घंटे तक रही। सूत्रों के मुताबिक, वह पूरे दिन गुमशुम रही, कभी लेट रही थी तो कभी बैठ रही थी। पहले वह थकान के कारण सो गई और फिर सुबह जल्दी उठ गई। इस दौरान वह एक ही गुहार लगा रही थी मुझे भाई से बात करा दीजिए। पढ़ें- पूरी खबर

07:47 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi News LIVE:आरोपियों को सात दिन की ट्रांजिट रिमांड

राजा रघुवंशी मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को इंदौर में सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर रखा गया है। चौथे आरोपी को कल पुलिस इंदौर लेकर पहुंचेगी, फिर चारों आरोपियों को मेघालय पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

07:43 (IST) 10 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम के परिवार से माफी की मांग

शिलांग स्थित प्रभावशाली नागरिक संस्था समूह सीओएमएसओ ने सोमवार को राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम के परिवार से माफी की मांग की। समूह ने आरोप लगाया कि उन्होंने मेघालय के लोगों को बदनाम किया और पर्यटन पर निर्भर राज्य की छवि को धूमिल करने की कोशिश की। मेघालय सामाजिक संगठन परिसंघ (सीओएमएसओ) के अध्यक्ष रॉय कुपार सिंरेम ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार ने एक व्यक्तिगत त्रासदी का राजनीतिकरण करने, प्रेस का शोषण करने और देश भर में मेघालय विरोधी भावनाएं पैदा करने के लिए सुनियोजित प्रयास किए। उन्होंने इनर लाइन परमिट (आईएलपी) प्रणाली के कार्यान्वयन की मांग भी दोहराई और कहा कि इससे राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखने और पर्यटकों के प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, जिससे अधिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

00:38 (IST) 10 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम का वायरल वीडियो

सोनम रघुवंशी का एक वीडियो वायरल हो चुका है। उस वीडियो में पुलिस उसे मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। वीडियो में दो लेडी पुलिस ऑफिसर्स उसे खींचकर लेकर जाती हैं और सोनम हाथ जोड़े रहती है।

00:38 (IST) 10 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: राजा की मां का आरोप

राजा की मां ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद सोनम उसके बेटे के साथ ज्यादा समय नहीं बिताती थी। सवाल पूछने पर ऑफिस का बहाना बना दिया करती थी।

22:33 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: पुलिस को मिली 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड

शिलांग पुलिस को सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। अब सोनम को शिलांग ले जाने की तैयारी है, वहां उससे कई दूसरे सवाल-जवाब होंगे।

21:57 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम के भाई का बड़ा दावा

मीडिया से बात करते हुए सोनम के भाई ने बड़ा दावा किया है। उसने साफ कहा है कि उसी के कहने पर सोनम ने सरेंडर किया और जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो सभी बेबुनियाद हैं।

21:50 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: राजा की मां ने क्या बोला

राजा की मां ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सोनम घर पर साथ रहना पसंद नहीं करती थी, वो उनके बेटे को भी जबरन हनीमून पर लेकर गई।

21:45 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम के भाई ने क्या बोला

सोनम के भाई ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है। उसका साफ कहना है कि अगर उसकी बहन के खिलाफ आरोप सिद्ध होते हैं तो उसे फांसी पर लटका दो।

20:29 (IST) 9 Jun 2025

Honeymoon Murder: शादी, हनीमून और फिर हत्या… पूरी कहानी रोंगटे खड़े करने वाली है

राजा की मां का यह भी कहना है कि शादी से पहले वे चाहती थीं कि राजा और सोनम बाहर मिलें, एक-दूसरे को जानें मगर सोनम के घरवाले इस बात के लिए राजी नहीं थे। राजा की मां का यह भी कहना है कि वह तो मुझसे मम्मी-मम्मी करके गले मिलती थी, अगर वह दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। …अधिक जानकारी
19:50 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: आरोपियों की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चारों को आरोपियों को कोर्ट ने सात दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है, अब उनसे भी सवाल-जवाब होने वाले हैं।

19:25 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम का मेडिकल हो रहा

इस समय सोनम रघुवंशी का मेडिकल किया जा रहा है। उसके बाद संभावना है कि मेघालय पुलिस उसे शिलांग ले जाएगी। अभी तक खुद सोनम ने किसी भी आरोप को स्वीकार नहीं किया है।

19:23 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम को लेकर शिलांग जाएगी पुलिस?

ऐसी खबर है कि मेघालय पुलिस आज ही सोनम को गाजीपुर से शिलांग लेकर जा सकती है। वहां जाकर उससे पूछताछ होगी, इस हत्या को लेकर डिटेल मांगी जाएगी।

19:10 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

सोनम रघुवंशी को यूपी और मेघालय पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची है। इसके बाद मेघालय पुलिस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेघालय पुलिस कल सोनम को गाजीपुर से पटना लेकर जाएगी और फिर वहां से फ्लाइट के जरिए शिलांग लेकर पहुंचेगी।

19:03 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: कैसे राजा रघुवंशी के मर्डर को दिया गया अंजाम?

शिलांग पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम और राज कुशवाह ने मिलकर राजा का मर्डर प्लान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राज कुशवाह ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर करने की प्लानिंग की। इस पूरे मामले के दौरान सोनम फोन के जरिए राज के संपर्क में थी। सूत्रों ने बताया कि तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स – आकाश, विशाल और आनंद शिलांग में थे। सोनम अपनी पति को चेरापूंजी में सूनसान रोड पर लेकर गई। मर्डर के बाद सोनम सहित चारों लोग शिलांग से असम के गुवाहाटी पहुंचे। यहां एक दिन रुकने के बाद वे चारों अलग हो गए।

18:48 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची मेघालय पुलिस

मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी की कस्टडी लेने के लिए गाजीपुर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंच गए हैं।

18:41 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: जल्द ही और तथ्य और पहलू सामने आएंगे- कॉनराड संगमा

कॉनराड संगमा ने कहा – बिना किसी आधार और सबूत के मीडिया हाउस अटकलें लगा रहे थे और मेघालय को असुरक्षित और खतरनाक जगह बता रहे थे। इससे मेघालय के लोग बहुत परेशान थे। लेकिन अब जब तथ्य सामने आ गए हैं और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हत्या में राज्य के बाहर के लोग शामिल थे।

मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेघालय पर्यटकों के लिए एक अनुकूल स्थान है, और हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि हमारा राज्य अधिक सुरक्षित और पर्यटकों के अनुकूल हो। जांच अभी भी जारी है और जल्द ही और तथ्य और पहलू सामने आएंगे, हम इस मामले को बंद कर पाएंगे।

18:39 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: पूर्वोत्तर और मेघालय की बहुत ही नकारात्मक तस्वीर पेश करने की कोशिश की- कॉनराड संगमा

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा – हमें मेघालय पुलिस को इसका पूरा श्रेय देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इन बहुत ही कठिन परिस्थितियों में इस मामले को सुलझाया। वे आरोपियों से जुड़ने के लिए ठोस सबूत भी खोजने में सफल रहे। इसलिए मैं उन्हें इसका श्रेय देना चाहता हूं।

दूसरी बात यह है कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि इस हत्या में राज्य के बाहर के लोग शामिल थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में कई व्यक्तियों और कई मीडिया हाउस ने राज्य सरकार और पुलिस को दोषी ठहराने की कोशिश की है।

इसके अलावा उन्होंने पूर्वोत्तर और मेघालय की बहुत ही नकारात्मक तस्वीर पेश करने की कोशिश की। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था।

18:28 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: कौन है राज कुशवाहा?

राज कुशवाहा सोनम के पिता की फर्म में काम करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अकाउंटेंट के पद पर काम करता है। सोनम फर्म में अपने पिता और भाई की मदद करती है। यहीं काम के दौरान सोनम और राज की नजदीकियां बढ़ीं। पुलिस जहां राज कुशवाहा को कैंट्रैक्ट किलर्स का हैंडलर बता रही है, वहीं सोनम के पिता इन बातों को गलत बता रहे हैं।

18:12 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: जब सोनम को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची पुलिस, देखिए सीसीटीवी फुटेज

सोनम रघुवंशी की ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए शिलांग पुलिस गाजीपुर पहुंच गई है। इस बीच सोनम रघुवंशी से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। यह फुटेज आज सुबह उस समय की है जब पुलिस उसे गाजीपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची है। वीडियो में वह धीरे – धीरे चलती नजर आ रही हैं।

17:36 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: गाजीपुर SP ऑफिस पहुंची शिलांग पुलिस

शिलांग पुलिस गाजीपुर SP ऑफिस पहुंच गई है। शिलांग पुलिस स्थानीय कोर्ट से सोनम की ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद उसे अपने साथ मेघालय ले जाएगी। मेघालय पुलिस की अन्य टीमें अन्य आरोपियों को यूपी व एमपी से अपने साथ लेकर जाएंगी।

16:57 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम के भाई गोविंद ने कहा – उसका फोन आया तो हम भावुक हो गए

सोनम के अपने जिस भाई गोविंद को फोन किया था, वो गाजीपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि सोनम से कुछ बात नहीं हो पाई। हम भावुक हो गए। इसके बाद हमने पुलिस को जानकारी दी।

16:46 (IST) 9 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम के घर पर पुलिस तैनात

सोनम के घर पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है। बाणगंगा इंदौर थाने के  SHO सियाराम सिंह ने बताया कि – सोनम यहां रहती है। इसलिए लोग जमा हो रहे है। पुलिस को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया है। हमें मामले के विवरण की जानकारी नहीं है। मेघालय पुलिस मामले की जांच कर रही है।