Raja Sonam Raghuwanshi: राजा रघुवंशी हत्या मामले में मेघालय पुलिस आरोपी सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय के लिए रवाना हो गई है। सोनम के आज देर रात तक शिलांग पहुंचने की उम्मीद है। सोनम पर अपने ही पति राजा की हत्या की प्लानिंग करने के आरोप हैं। मेघालय पुलिस को सोनम के अलावा चार अन्य आरोपियों की भी ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। इन्हीं आरोपियों में से एक विशाल चौहान को आज मध्य प्रदेश पुलिस दोपहर में उसके घर लेकर पहुंची, जहां से मध्य प्रदेश पुलिस ने उसके द्वारा क्राइम के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए। एसीपी क्राइम पूनम चंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की। भाई को फोन कर सोनम ने क्या कहा? । गाजीपुर ढाबे पर कैसे पहुंची सोनम?
वहीं, सोमवार को राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि के सिर पर किसी धारदार चीज से दो बार प्रहार किया गया था। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे। पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में किया गया।
‘भैया मेरा बच्चा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता…’ । सोनम रघुवंशी की शादी में भी नहीं गया था राज
इंदौर पुलिस ने बताया है कि आरोपी विशाल ने हत्या वाले दिन जो कपड़े पहने थे, वो उसी के घर से बरामद किए गए हैं। अब उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।
सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है, इंदौर की क्राइम ब्रांच ने यह बड़ा दावा किया है। यहां तक बताया गया है कि सोनम के सामने ही राजा को मौत के घाट उतारा गया था।
सोनम गुवाहटी पहुंच चुकी है, उसके साथ दूसरे आरोपी भी आ गए हैं। अब सभी को यहां से शिलांग लेकर जाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस समय पुलिस सभी आरोपियों को इंदौर एयरपोर्ट पर लेकर आई है। यहां से थोड़ी देर में इनकी फ्लाइट है और फिर कल सभी शिलांग में होंगे।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मेघालय पुलिस सोनम को घटनास्थल ले जाने का फैसला किया है, वहां पर बकायदा पूरे सीन रीएक्रिएट किया जाएगा।
हनीमून मर्डर केस में राजा रघुवंशी का परिवार अब सोनम और उसके साथी राज के लिए मत्युदंड की मांग कर रहा है, वो दोनों के लिए सबसे सख्त सजा चाहता है।
बताया जा रहा है कि आरोपी राज, सोनम की ही फैक्ट्री में काम करता था। राज के परिजनों का दावा है कि पति की हत्या सोनम ने की है, लेकिन उनके नाती को फंसा दिया गया है।
आरोपी राज कुशवाह की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वे अपने बेटे को निर्दोष बता रही हैं, उनका कहना है कि वो घर में अकेला कमाने वाला है। उसकी बहनें भी भाई पर लगे आरोपों पर विश्वास नहीं कर रही हैं।
राज कुशवाह के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं। उसका परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह परिवार इंदौर में किराये के छोटे-से घर में रहता है। चुन्नी देवी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘मेरा बेटा बेकसूर है। उसे फंसाया गया है। 20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है? मेरे पति के गुजर जाने के बाद वह हमारे घर में अकेला कमाने वाला है।’’
राज कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां चुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने बेटे की खैरियत और परिवार के भविष्य की चिंताओं से जूझते हुए चुन्नी देवी बार-बार बदहवास हो जाती है। वह एक कमरे के किराये के घर में दीवारों पर चिपकी देवी-देवताओं की तस्वीरों के सामने दोनों हाथ जोड़ती हैं और बिलखते हुए प्रार्थना करती हैं,‘‘हे ईश्वर, मेरे बेटे को बचा लो’’।
राजा की मां उमा ने कहा, ‘‘शुरुआत में हमें यकीन नहीं हो रहा था कि मेरी बहू सोनम मेरे बेटे राजा की हत्या करा सकती है, लेकिन हमें इस बात पर धीरे-धीरे यकीन होता जा रहा है।’’
राजा रघुवंशी की हार चढ़ी तस्वीर के पास खड़ी उनकी मां गम और गुस्से के मिले-जुले जज्बात से गुजरते हुए पूछती हैं,"अगर सोनम को दूसरा लड़का पसंद था, तो उसने राजा से शादी से मना क्यों नहीं किया? उसने मेरे बेटे की जान क्यों ली?"
सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। सोनम की मां संगीता मीडिया से ज्यादा बातचीत की इच्छुक नहीं दिखीं। हालांकि, उन्होंने धीमे स्वर में कहा,‘‘मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं अभी नहीं कह सकती कि राजा रघुवंशी के साथ मेघालय में क्या हुआ होगा?"
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि समाज के लिए सबक है ये केस। यह बहुत दर्दनाक घटना है। जब हम विवाह का संबंध बनाते हैं तो बहुत बारीकी से सारी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है और आगे जाकर बच्चों को इतनी दूर जाने देने पर विचार करने की भी जरूरत है। यह बहुत कष्टकारी घटना है।
राजा की हत्या मामले में आरोपी राज कुशवाहा की मां उससे मिलने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंची है। राज की मां ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- मैं यहां राज से मिलने आई हूं लेकिन मुझे इंतजार करने के लिए कहा गया है।
राजा रघुवंशी की हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए आनंद कुर्मी ने कहा- आनंद कुर्मी पिछले 4-5 साल से यहीं रह रहा था। वह मजदूरी करता था। ऐसा कभी नहीं लगा कि वह ऐसा कुछ कर सकता है। वह बीना का रहने वाला है। कल पुलिस आई थी। उसे गए हुए करीब 20-25 दिन हो गए हैं। उसने बताया कि वह घूमने गया था।
राजा और सोनम रघुवंशी के साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को सूचित करने वाले टूरिस्ट गाइड ने मंगलवार को कहा कि उसे इस बात की तसल्ली है कि उसके जानकारी देने से मामला सुलझाने में मदद मिली। मावलखियात गांव के गाइड अल्बर्ट पडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अपराधी आखिरकार सलाखों के पीछे हैं।’’
उसने कहा, ‘‘हमें दोषमुक्त करार दिया गया है। जिन लोगों ने सोहरा और उसके लोगों को हिंसक बताकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी, अब उनका पर्दाफाश हो गया है।’’
अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ रहे दंपति को तीन लोगों के साथ देखा था। गाइड के अनुसार, ‘‘राजा सहित चार पुरुष आगे चल रहे थे जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे।’’
राजा और सोनम रघुवंशी के साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को सूचित करने वाले टूरिस्ट गाइड ने मंगलवार को कहा कि उसे इस बात की तसल्ली है कि उसके जानकारी देने से मामला सुलझाने में मदद मिली। मावलखियात गांव के गाइड अल्बर्ट पडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अपराधी आखिरकार सलाखों के पीछे हैं।’’
उसने कहा, ‘‘हमें दोषमुक्त करार दिया गया है। जिन लोगों ने सोहरा और उसके लोगों को हिंसक बताकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी, अब उनका पर्दाफाश हो गया है।’’
अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ रहे दंपति को तीन लोगों के साथ देखा था। गाइड के अनुसार, ‘‘राजा सहित चार पुरुष आगे चल रहे थे जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे।’’
मेघालय पुलिस पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट में सवार होकर निकल गई है। माना जा रहा कि मेघालय पुलिस कोलकाता के रास्ते सोनम को मेघालय लेकर जाएगी।
राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि वह मेघालय सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए माफी चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हमें पता नहीं था कि मेघालय पुलिस राजा के हत्यारों को पकड़ने के लिए गुप्त अभियान चला रही है। हमारी मेघालय सरकार को बदनाम करने की कोई नीयत नहीं थी। मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए हम मध्यप्रदेश सरकार के भी आभारी हैं।"
राजा रघुवंशी के पिता ने अपने बेटे के हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की है। राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा, "मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा है। उसकी हत्या के सभी दोषियों को फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए ताकि एक नजीर पेश हो और आइंदा किसी माता-पिता को उनका बेटा इस तरह ना खोना पड़े।"
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने कथित तौर पर अपने पति के मर्डर को लूट और डकैती की घटना बताने की प्लानिंग की थी। उसका प्लान था कि वो कुछ समय तक विधवा के तौर पर रहेगी और फिर अपने पति को राज कुशवाहा ले शादी करने के लिए मनाने की कोशिश करेगी। राज कुशवाहा इस मामले का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। हालांकि उसके कई झूठ सामने आए और उसकी पोल खुल गई। यहां पढ़िए पूरी खबर
मध्य प्रदेश पुलिस आरोपी विशाल चौहान को इंदौर स्थित उसके घर लेकर पहुंची। यहां पुलिस ने उसके घर से उसके द्वारा क्राइम के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए। एसीपी क्राइम पूनम चंद्र यादव ने कहा - हमने वो कपड़े बरामद किए हैं, जो विशाल ने अपराध के समय पहने हुए थे। हम उसके मोबाइल की तलाश कर रहे हैं। जांच चल रही है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां चुन्नी देवी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरा बेटा बेकसूर है। उसे फंसाया गया है। 20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है? मेरे पति के गुजर जाने के बाद वह हमारे घर में अकेला कमाने वाला है।’’ चुन्नी देवी ने रोते हुए कहा, ‘‘मेरा बेटा राजा रघुवंशी की मौत से दुखी था और उनकी शवयात्रा में भी गया था। शवयात्रा से लौटने के बाद वह बुरी तरह रो रहा था। मैंने उसे ढाढ़स बंधाया था कि सब ठीक हो जाएगा और अब रोने से क्या फायदा है।’’
राज कुशवाहा की छोटी बहन सुहानी ने भी अपने बड़े भाई पर लगे आरोपों को झूठा बताया। उसने इस बात को खारिज किया कि उसके भाई और सोनम के बीच प्रेम प्रसंग है। सुहानी ने कहा, ‘‘मेरे भाई और सोनम के बीच नौकर और मालिक का रिश्ता है। वह सोनम को दीदी कहकर पुकारता है, जबकि सोनम मेरे भाई को भैया कहकर संबोधित करती है।’’
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के साथ मिलकर, उसकी हत्या की साजिश के आरोपी राज कुशवाहा की मां ने मंगलवार को दावा किया कि उसका बेटा बेकसूर है और उसे इस मामले में फंसाया गया है। मां ने यह भी कहा कि राजा की अंत्येष्टि से घर लौटने के बाद उसका बेटा बुरी तरह रोया था और उसने उसे ढाढ़स बंधाया था।
मेघालय सरकार में मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा- हम मेघालय पुलिस के आभारी हैं कि उन्होंने कड़ी कार्रवाई की और सात दिनों के भीतर जांच पूरी कर ली। सोनम को शिलांग लाया जाएगा...
उन्होंने कहा कि अब हम राजा और सोनम रघुवंशी के परिवारों से मेघालय और यहां के लोगों की छवि खराब करने के लिए माफी की मांग कर रहे हैं। मेघालय के लोग माफी की मांग करते हैं, अन्यथा हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे...
'मार दो इसे, मैं विधवा बन शादी करूंगी', चिल्लाई सोनम, पति को खाई में दिया धक्का; जानिए कैसे उतारा मौत के घाट?
सोनम रघुवंशी के पड़ोसी ने बताया,‘‘मैं जिस गाड़ी में बैठकर अंत्येष्टि स्थल गया उसे राज कुशवाहा चला रहा था। हालांकि, तब मेरी उससे कुछ खास बातचीत नहीं हुई थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी के बाद जब मैंने मीडिया में उसका फोटो देखा तब मुझे याद आया कि यही व्यक्ति मुझे अंत्येष्टि स्थल तक ले गया था।’’
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि हमें यकीन है कि मामले में 5 से ज़्यादा आरोपी हैं। विपिन रघुवंशी ने कहा, "हमें यकीन है कि मामले में 5 से ज़्यादा आरोपी हैं। जब सोनम ने सरेंडर किया, तो उसने अपने भाई को फ़ोन करके बताया कि कोई उसे यहां छोड़ गया है। वह उन दो लोगों को कैसे नहीं जानती थी? अब हमें पता चला है कि वह बस से यहां खुद ही पहुंची थी। उसके साथ दो और लोग थे। उसने सिर्फ़ पूरा मामला बनाया। वह दिखावा कर रही है।"
मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को पटना एयरपोर्ट पर लेकर आई है, क्योंकि उसे मेघालय ले जाया जा रहा है। मेघालय पुलिस ने उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में इंदौर एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया, "चौथे आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस की मांग के अनुसार 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है। बाकी तीन आरोपियों को भी कल 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई। शिलांग पुलिस चारों आरोपियों को आगे की जांच के लिए अपने साथ ले जाएगी। आनंद इंदौर का रहने वाला है और तीनों आरोपी राज कुशवाह के दोस्त हैं। राज सोनम रघुवंशी के ऑफिस में अकाउंटेंट का काम करता था। इनमें से किसी का भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। चारों आरोपियों की उम्र 20-25 साल के बीच है। सारी पूछताछ शिलांग पुलिस ने ही की है। जब राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार किया गया, तब राज कुशवाहा इंदौर में ही था। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो हैं, जिनमें उसे देखा जा सकता है।"