Sonam Raghuwanshi News, Raja Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी और अन्य चार आरोपियों को अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गुरुवार शाम मेघालय पुलिस ने बताया कि यह कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है बल्कि राज के साथियों ने यह घटना अपने दोस्त के लिए अंजाम दी। मेघालय पुलिस के अधिकारी ने बताया कि राज और सोनम फरवरी से ही सोनम को गायब करने की प्लानिंग करने लगे थे लेकिन शादी से ठीक पहले उन्होंने राजा की हत्या की प्लानिंग की। सोनम हत्या के बाद इंदौर आई लेकिन फिर वो गाजीपुर चली गई और वहां से राज के कहने पर भ्रमित करने के लिए पुलिस को कॉल की।
सोनम रघुवंशी जैसा एक और मामला । एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे सोनम और राज । मंगलसूत्र-अंगूठी से मिला सुराग
इससे पहले बुधवार शाम सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी की मां से मुलाकात की थी और वह उनके गले लगकर रोया था। गोविंद ने कहा था कि सोनम दोषी है तो उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाए और हमने उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। राजा-सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 21 मई को वे हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे थे। 23 मई के बाद उनका परिवार से संपर्क टूट गया और 2 जून को राजा का शव मिला। इसके बाद सोनम की तलाश की गयी। 9 जून को वह गाजीपुर में मिली थी। गोविंद ने कहा कि सोनम दोषी है तो उसे डायरेक्ट फांसी पर चढ़ा दिया जाए। उन्होंने बताया कि राज सोनम को दीदी बोलता था। सोनम राज को पिछले तीन सालों से राखी बांधती थी।
Sonam Raghuwanshi News LIVE: पढ़ें राजा रघुवंशी हत्या कांड और सोनम रघुवंशी पर जारी कार्रवाई के सभी अपडेट्स जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग के साथ…
जब बीती रात राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपियों को लेकर जब मेघालय पुलिस की टीम इंदौर एयरपोर्ट पहुंची तो वहां एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया था। एक आम यात्री ने गुस्से में आकर एक आरोपी को सबके सामने थप्पड़ मारने की कोशिया की हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो सका था।
शिलांग पुलिस ने देर रात सोनम का मेडिकल टेस्ट करवाया था। मेडिकल टेस्ट के बाद पुलिस की टीम जब सोनम को अस्पताल के बाहर लेकर आई तो पत्रकारों ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन सोनम ने किसी का कोई जवाब नहीं दिया।
सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय की पुलिस रात में पहुंची थी और देर रात शिलांग सदर मेडिकल अस्पताल में सोनम का मेडिकल पूरा हो गया है। चेकअप के बाद पुलिस उसे वापस सदर थाना लेकर पहुंची और रात भर उसे वहीं रखा गया था।
