Sonam Raghuwanshi News, Raja Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी और अन्य चार आरोपियों को अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गुरुवार शाम मेघालय पुलिस ने बताया कि यह कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है बल्कि राज के साथियों ने यह घटना अपने दोस्त के लिए अंजाम दी। मेघालय पुलिस के अधिकारी ने बताया कि राज और सोनम फरवरी से ही सोनम को गायब करने की प्लानिंग करने लगे थे लेकिन शादी से ठीक पहले उन्होंने राजा की हत्या की प्लानिंग की। सोनम हत्या के बाद इंदौर आई लेकिन फिर वो गाजीपुर चली गई और वहां से राज के कहने पर भ्रमित करने के लिए पुलिस को कॉल की।
सोनम रघुवंशी जैसा एक और मामला । एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे सोनम और राज । मंगलसूत्र-अंगूठी से मिला सुराग
इससे पहले बुधवार शाम सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी की मां से मुलाकात की थी और वह उनके गले लगकर रोया था। गोविंद ने कहा था कि सोनम दोषी है तो उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाए और हमने उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। राजा-सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 21 मई को वे हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे थे। 23 मई के बाद उनका परिवार से संपर्क टूट गया और 2 जून को राजा का शव मिला। इसके बाद सोनम की तलाश की गयी। 9 जून को वह गाजीपुर में मिली थी। गोविंद ने कहा कि सोनम दोषी है तो उसे डायरेक्ट फांसी पर चढ़ा दिया जाए। उन्होंने बताया कि राज सोनम को दीदी बोलता था। सोनम राज को पिछले तीन सालों से राखी बांधती थी।
Sonam Raghuwanshi News LIVE: पढ़ें राजा रघुवंशी हत्या कांड और सोनम रघुवंशी पर जारी कार्रवाई के सभी अपडेट्स जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग के साथ…
ईस्ट खासी हिल्स के एसआईटी प्रमुख और एसपी (सिटी) हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा, “राजा रघुवंशी मामले में सभी पांच आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।”
राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत सभी पांच आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया। सभी आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी।
सोनम-राजा रघुवंशी केस की तरह डरावनी है 35 साल पुरानी इस थ्रिलर फिल्म की कहानी, पति को जिंदा दफना देती है पत्नी
राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत सभी पांच आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 10 दिन की कस्टडी की मांग की है।
मेघालय पुलिस सोनम और अन्य चार आरोपियों को लेकर कोर्ट पहुंची है। इन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से इन सभी की रिमांड मांगेगी।
#WATCH | Meghalaya | All five accused in Raja Raghuvanshi murder case brought to District Court, Shillong pic.twitter.com/mqL5GwjojW
— ANI (@ANI) June 11, 2025
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने मीडिया से कहा, “सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है। उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं।हम राजा (रघुवंशी) की ओर से लड़ेंगे। अगर सोनम अपराधी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।”
राजा रघुवंशी की भाभी किरण रघुवंशी ने कहा, “सोनम के पास दो फोन थे, वो हमें बताती थी कि उनमें से एक उसके ऑफिस के काम के लिए है और दूसरा उसके निजी इस्तेमाल के लिए। मैंने उसे अक्सर फोन पर बात करते नहीं देखा लेकिन वो फोन पर संदेश भेजती रहती थी। उसका फोन हमेशा उसके पास रहता था। मैं मांग करती हूं कि उसे जल्द से जल्द फांसी दी जाए। हमने एक प्रियजन खो दिया है, हमें कुछ भी संतुष्ट नहीं कर सकता। उसने (गोविंद – सोनम का भाई) हमसे माफ़ी मांगी और कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, हमें किसी की माफ़ी की ज़रूरत नहीं है, उसे फांसी दी जानी चाहिए।”
Addl SP East Khasi Hills, Ashish ने कहा – अभी हम पेपर वर्क कर रहे हैं। अभी हमें पूछताछ का समय नहीं मिला है। कोर्ट से हमें जो भी निर्देश मिलेगा, उसके अनुसार हम आगे की प्रक्रिया करेंगे। बहुत ज्यादा चांस है कि सोनम इसमें लिप्त है। जांच अभी जारी है। अभी हम शुरुआती स्टेज में हैं।
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी से मुलाकात की है। उमा रघुवंशी ने कहा कि गोविंद ने कहा है कि सोनम को फांसी मिलनी चाहिए। उमा रघुवंशी ने यह भी कहा कि मैंने गोविंद से पूछा कि क्या तुम सोनम से मिले थे? इसके जवाब में गोविंद ने कहा कि हां 3 मिनट के लिए मिला था। इसके बाद उमा रघुवंशी ने पूछा कि तुमने उसे मारा क्यों नहीं? इसके जवाब में गोविंद ने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां पर मीडिया और पुलिस के लोग मौजूद थे।
राजा रघुवंशी के घर पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा, “राज कुशवाहा हमेशा उन्हें ‘दीदी’ कहकर बुलाता था। पिछले तीन सालों से सोनम राज कुशवाहा को राखी बांधती आ रही हैं।”
#WATCH | Indore, MP: At the residence of Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi's brother Govind says "Raj Kushwaha always used to call her 'Didi'. For the last three years, Sonam has been tying a rakhi to Raj Kushwaha…" pic.twitter.com/GUuwXwFp5p
— ANI (@ANI) June 11, 2025
मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड पर एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक ने कहा, “जांच चल रही है, हमें बहुत सी बातों की पुष्टि करनी है। उसके खिलाफ हत्या में शामिल होने के सबूत हैं। लेकिन, पूछताछ के बाद चीजें साफ होंगी।”
#WATCH | Meghalaya | On Raj Raghuvanshi murder case, SP East Khasi Hills, Vivek Syiem says, "Investigation is going on, we have to confirm a lot of things. There is evidence against her, of her involvement in the murder. But, things will be clearer after the interrogation…" pic.twitter.com/OrFe6MqLKT
— ANI (@ANI) June 11, 2025
इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा “अगर सोनम अपराधी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।”
#WATCH | Indore, MP: At the residence of Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi's brother Govind says "If Sonam is the culprit, she should be hanged…" pic.twitter.com/rR4HmzYedE
— ANI (@ANI) June 11, 2025
राजा रघुवंशी के घर पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा, “अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100% यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है। इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाहा से जुड़े हैं। हमने सोनम रघुवंशी से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। मैं राजा के परिवार से माफी मांगता हूं।”
#WATCH | Indore, MP: At the residence of Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi's brother Govind says "According to the evidence found so far, I am 100% sure that she has committed this murder. All the accused in this case are related to Raj Kushwaha. We have broken our ties with… pic.twitter.com/9DCGQvNd0D
— ANI (@ANI) June 11, 2025
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, “गोविंद (सोनम रघुवंशी का भाई) मेरे संपर्क में था। वह कहना चाहता था कि उसकी बहन को उसकी गलती के लिए फांसी की सजा मिलनी चाहिए।”
#WATCH | Indore, MP: Raja Raghuvanshi murder case: Vipin Raghuvanshi, brother of Raja Raghuvanshi, says, "Govind (Sonam Raghuvanshi's brother) was in touch with me. He told me that he will be coming to my house and he wants to confess that his sister made a mistake. He wanted to… pic.twitter.com/FC1KDK22u9
— ANI (@ANI) June 11, 2025
राजा रघुवंशी के घर पहुंचे सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर अपनी बहन को फांसी दिलवाएगा।
राजा रघुवंशी के घर पहुंचा सोनम रघुवंशी का भाई। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सोनम का कोई अफेयर नहीं था राज के साथ। वो RAJ KUSHWAHA को राखी बांधती थी।
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। मेरे बेटे ने क्या किया है? उसकी क्या गलती थी? उसे क्यों मारा गया?
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मेघालय के सीएम से माफी मांगी है। उन्होंने आगे कहा कि इस केस में अभी और भी लोग अरेस्ट होंगे। सोनम की मां से पूछताछ की जानी चाहिए। वो बहुत सारी बातें जानती है, वो कई बातें छिपा रही है। वो शुरू से झूठ बोल रही हैं। इस मामले में अन्य चीजें पता लगाने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए।
राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि सोनम के परिवार को मेघालय पुलिस से माफी मांगे। उन्होंने मेघालय पुलिस की बेइज्जती की है। मुझे मेघालय पुलिस पर भरोसा है। उन्होंने अच्छा काम किया है। मैं मेघालय पुलिस से भी उनके अपमान के लिए माफी मांगता हूं। इस मामले में कंप्लीट इंक्वायरी होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
राजा रघुवंशी हत्या मामले में जांच करने के लिए और सोनम रघुवंशी समेत चारों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए एसआईटी की टीम शिलांग सदर पुलिस स्टेशन पहुंची है।
राज कुशवाहा की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा – मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। वो बहुत छोटा है और अपने पिता की मौत के बाद से बहनों की देखभाल कर रहा था। हमें उसके और सोनम के संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। हमें नहीं पता इसके पीछे कौन है। हम मेघालय भी नहीं जा सकते। अब हमारी देखभाल करने के लिए कोई नहीं है।
राज की बहन सुहानी ने मीडिया से बातचीत में रोते हुए कहा कि मेरे भाई ने कुछ नहीं किया है। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। हमने उन्हें रविवार से नहीं देखा है। हम क्राइम ब्रांच गए थे लेकिन उन्होंने हमें उन्हें देखने नहीं दिया। मेरे भाई ने कभी सोनम के बारे में बात नहीं की है। पिता की मौत के बाद भाई ही हमारा देखभाल कर रहा था। हम उनसे मिलने मेघालय नहीं जा पाएंगे। मेरे भाई को न्याय मिलना चाहिए।
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले सोनम रघुवंशी की मां की संलिप्तता के भी आरोप लगने लगे हैं। ये आरोप राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजा की हत्या के मामले मे राज के अलावा सोनम की मां का हाथ भी हो सकता है।
मेघालय पुलिस आज सोनम रघुवंशी समेत चारों आरोपियों को राजा रघुवंशी मर्डर केस के मामले में कोर्ट में पेश करेगी। इसमें उनकी 7-14 दिन की हिरासत मांगी जा सकती है। वहीं पुलिस आज जब तक सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ करेंगी तो पूरी क्राइम स्टोरी क्लियर हो सकती है।
मेघालय पुलिस की जांच में सभी आरोपियों और सोनम की कॉल डिटेल्स मिल गई है। पुलिस अब बारी बारी से सभी आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। साथ ही आज ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी राज कुशवाहा की बहन ने कहा है कि सोनम कभी उसके घर नहीं आई थी। उसने बताया कि उसने कभी भी नहीं सोचा था कि उसके भाई राज और सोनम के बीच ऐसा कुछ था। वो कभी हमारे घर नहीं आई और उसका कोई संबंध भी नहीं था।
मेघालय पुलिस टीम चारों आरोपियों को गुवाहाटी एयरपोर्ट से लेकर शिलॉन्ग के लिए निकल गई है। बताया जा रहा है कि वो करीब दो घंटे के बाद शिलॉन्ग पहुंच जाएंगे।
शिलांग टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सोहरा में नेशनल मीडिया के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। लोगों का कहना है कि बिना की जांच के नेशनल मीडिया ने मेघालय की निगेटिव इमेज बनाई। लोगों ने कहा कि बिना किसी प्रूफ के किसी पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। लोगों ने मेघालय और सोहरा में सभी पर्यटकों का स्वागत करने की बात भी कही।
मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चार अन्य आरोपियों को लेकर गुवाहाटी पहुंच गई है। यहां से उन्हें शिलांग ले जाया जा रहा है। शिलांग में इन चारों आरोपियों और सोनम को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस पूछताछ शुरू करेगी।
#WATCH | Assam | The four accused in the Raja Raghuvanshi murder case brought to Guwahati airport by Shillong Police after obtaining their seven-day transit remand for further investigation in the case.
— ANI (@ANI) June 11, 2025
The accused will be taken to Shillong from here. pic.twitter.com/LDqJhnRZpJ
शिलांग पुलिस देर रात सोनम को शिलांग लेकर पहुंची। सोनम इस समय शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन में है।
#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case: Visuals from outside Shillong Sadar Police Station, where Meghalaya Police have kept Sonam Raghuvanshi. pic.twitter.com/03TKL1VIym
— ANI (@ANI) June 11, 2025
