Sonam Raghuwanshi News, Raja Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी और अन्य चार आरोपियों को अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गुरुवार शाम मेघालय पुलिस ने बताया कि यह कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है बल्कि राज के साथियों ने यह घटना अपने दोस्त के लिए अंजाम दी। मेघालय पुलिस के अधिकारी ने बताया कि राज और सोनम फरवरी से ही सोनम को गायब करने की प्लानिंग करने लगे थे लेकिन शादी से ठीक पहले उन्होंने राजा की हत्या की प्लानिंग की। सोनम हत्या के बाद इंदौर आई लेकिन फिर वो गाजीपुर चली गई और वहां से राज के कहने पर भ्रमित करने के लिए पुलिस को कॉल की।
सोनम रघुवंशी जैसा एक और मामला । एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे सोनम और राज । मंगलसूत्र-अंगूठी से मिला सुराग
इससे पहले बुधवार शाम सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी की मां से मुलाकात की थी और वह उनके गले लगकर रोया था। गोविंद ने कहा था कि सोनम दोषी है तो उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाए और हमने उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। राजा-सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 21 मई को वे हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे थे। 23 मई के बाद उनका परिवार से संपर्क टूट गया और 2 जून को राजा का शव मिला। इसके बाद सोनम की तलाश की गयी। 9 जून को वह गाजीपुर में मिली थी। गोविंद ने कहा कि सोनम दोषी है तो उसे डायरेक्ट फांसी पर चढ़ा दिया जाए। उन्होंने बताया कि राज सोनम को दीदी बोलता था। सोनम राज को पिछले तीन सालों से राखी बांधती थी।
Sonam Raghuwanshi News LIVE: पढ़ें राजा रघुवंशी हत्या कांड और सोनम रघुवंशी पर जारी कार्रवाई के सभी अपडेट्स जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग के साथ...
शिलांग के एसपी विवेक सिम ने बताया- जब इन लोगों को पता चला कि तीन लोगों की प्रोफाइल बनाई गई है, तो राज ने सोनम से कहा कि इंदौर छोड़कर सिलीगुड़ी के आस-पास कहीं चले जाना बेहतर होगा, ताकि वह अपहरण का शिकार होने का नाटक कर सके। हुआ यूं कि 8 जून को जब सोनम इंदौर से निकल रही थी, तब यहां से दो ऑपरेशनल टीमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में थीं। जब यूपी में पहली गिरफ्तारी हुई, तो राज को किसी तरह से सूचना मिली कि कुछ लोगों का अपहरण हुआ है, और वह घबरा गया। घबराहट में उसने सोनम से कहा कि वह अपने परिवार को फोन करे और उन्हें बताए कि वह अपहरण से बच गई है। इस तरह गाजीपुर में पूरा मामला सामने आया।
शिलांग के एसपी विवेक सायम ने बताया- सभी आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। सोनम ने इस योजना में शामिल होने की बात स्वीकार की है, जो राजा से उसकी शादी से ठीक पहले रची गई थी। इसके पीछे मास्टरमाइंड राज था और सोनम ने इस योजना में साथ दिया। तीनों आरोपियों में से दो राज दोस्त थे और एक राज का चचेरा भाई है। ये लोग फरवरी से ही इंदौर में वे सोनम के लापता होने का नाटक करने सहित कई तरह की योजनाओं पर विचार कर रहे थे, लेकिन उनमें से कोई भी योजना सफल नहीं हुई।
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी ने होटल के कमरे की तलाश के दौरान जहां अपना सामान रखा था, उस होटल के मैनेजर ने कहा, "वे यहां कमरा खोजने आए थे, लेकिन कमरे उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने अपना सामान 2-3 दिनों तक यहां रखा था। जैसे ही हमें इस मामले के बारे में पता चला, हमने पुलिस को सूचित किया, जिसने उनका सामान ले लिया। वे दोनों यहां दोपहिया वाहन पर आये थे। हमने पुलिस के साथ सीसीटीवी फुटेज शेयर की है।"
मेघालय पुलिस की डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा है कि पुलिस को होम स्टे में छूट गए सोनम रघुवंशी के सूटकेस से मंगलसूत्र और अंगूठी मिली हैं। डीजीपी ने कहा कि यह अहम सुराग है।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि कई सोशल मीडिया हैंडल और राष्ट्रीय मीडिया ने हमें बदनाम किया। लेकिन जब सभी गैर-स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया तो हम सही साबित हुए। संगमा ने कहा कि आज हमारे खिलाफ बोलने वाले लोग जानते हैं कि मेघालय के लोग ऐसे नहीं हैं और क्रूर होना उनका स्वभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि आरोपियों और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा है। पुलिस ओवरटाइम कर रही है लेकिन हम न्यायपालिका को हरसंभव मदद देंगे जिससे केस तेजी से आगे बढ़े।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि वे पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि बाद में जरूरत पड़ने पर ही पुनर्विचार संभव है। संगमा ने कहा, 'फिलहाल सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है। मेघालय पुलिस ने शानदार काम किया है। उनकी जांच की पुष्टि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस दोनों ने की है। गिरफ्तारियां तभी की गईं, जब खुफिया ब्यूरो समेत सभी संतुष्ट हो गए। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जांच पूरी होने के बाद ये सभी मांगें खत्म हो जाएंगी और वे मेघालय पुलिस की जांच से सहमत हो जाएंगे। लेकिन अगर कुछ संदेह है...और कुछ खामियां हैं, तो हम इस पर विचार कर सकते हैं।'
मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा, "मैंने खबर देखी कि मेघालय पुलिस को सोनम के सूटकेस से मंगलसूत्र और अंगूठी मिली है, जो होमस्टे में छूट गई थी। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुराग है... मेघालय के लोग और मेघालय सरकार चाहती है कि आरोपियों को कानून के अनुसार सजा मिले। यह एक पूर्व नियोजित और संगठित अपराध था। इसकी शुरुआत राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने की थी।"
मेघालय सरकार के मंत्री लालू हेक ने कहा- मेघालय पुलिस ने बहुत महत्वपूर्ण काम किया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मैं राजा रघुवंशी के परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे की यहां हत्या कर दी गई है तो वे बहुत नाराज थे। वे मेघालय पुलिस और मेघालय के लोगों को दोषी ठहरा रहे थे। हमें खुशी है कि अब उन्होंने माफी मांग ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिलांग सदर पुलिस स्टेशन में सोनम और अन्य चारों मास्टरमाइंड की रात बेचैनी में बिगड़ी। इन सभी से एक-एक कर पूछताछ की जा रही है।
सोनम रघुवंशी और चारों आरोपियों को पुलिस ने शिलांग पुलिस स्टेशन में रखा हुआ है। शिलांग पुलिस स्टेशन के बाहर इसी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इस मामले में पुलिस के पास हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, खून से सने कपड़े, दंपत्ति की सीसीटीवी फुटेज और कई लोगों की गवाही जैसे सबूत हैं। इनमें एक गाइड भी शामिल है जिसने आरोपियों को एक साथ देखा था।
पुलिस सोनम से हनीमून पर लाए गए सोने और अन्य कीमती सामानों के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस ने कहा, "हमने होटल से उसका मंगलसूत्र और एक पैर की अंगूठी बरामद की है। हत्या के कुछ ही दिनों बाद हमें पता चल गया था कि कुछ गड़बड़ है।"
हत्या की जांच के लिए बनाई गई SIT के प्रमुख हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "हमें उनसे हत्या के बारे में पूछताछ करनी है। हमें पैसे के लेन-देन का विवरण पता लगाना है, हत्या की योजना कैसे बनाई गई।"
आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि भाड़े के हत्यारों में से एक विशाल ने राजा के सिर पर वार करने के बाद शव को खाई में फेंक दिया। पुलिस ने बताया है कि सोनम अपने पति को यह कहकर घटनास्थल पर ले गई कि वह एक तस्वीर लेना चाहती है।
राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा दोनों ही हत्या की योजना बनाने से इनकार कर रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
सोनम के साथ चार अन्य आरोपी राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी भी पुलिस हिरासत में हैं। जांच में पता चला है कि सोनम और राज कुशवाहा के बीच प्रेम संबंध थे और इसके चलते उन्होंने राजा की हत्या की साजिश रची।
रिमांड पर लेने के बाद मेघालय पुलिस आरोपियों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। साथ ही सीन का रीक्रिएशन भी करा सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के तहत मेघालय पुलिस सोनम को इंदौर भी ला सकती है।
कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर पलटवार किया है और इसे रूढ़िवादी सोच बताया है। पार्टी प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा, "यह भाजपा नेताओं की रूढ़िवादी सोच है, ऐसे बयान देना ठीक नहीं है। इसके बजाय उन्हें राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए।"
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में स्थानीय स्तर पर जिस तरह की प्रतिक्रिया हुई है, उससे इस पूर्वोत्तर राज्य की छवि और उसके पर्यटन पर नकारात्मक असर पड़ा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या एक भयावह घटना है और इसके बाद लोगों को यह सोचना चाहिए कि क्या बच्चों को इतनी दूर जाने दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना समाज के लिए तो सबक है ही बेहद दुखद भी है और वह इस घटना से बेहद आहत हैं।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि बच्चों को पढ़ाने लिखाने के साथ ही उन्हें संस्कार देना भी जरूरी है, बिना संस्कार वाले बच्चे सोनम बन जाते हैं।
दैनिक भास्कर अखबार के इंदौर एडिशन की रिपोर्ट के अनुसार, एक आरोपी आनंद ने पुलिस को बताया कि राज ने सोनम से शादी के दिन ही कहा कि राजा को मेघालय ले जाना, हम उसे मार देंगे।
इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान सात जून को शुरू हुआ था। मेघालय पुलिस ने इसके लिए 120 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई। इस टीम में २० कोर मेंबर थे। इस टीम ने 42 सीसीटीवी से फुटेज निकाले।
दैनिक भास्कर अखबार के इंदौर एडिशन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम अपने पति राजा को 22 मई को ही मारना चाहती थी। वे दोनों 21 मई को शिलांग पहुंचे थे। वह 22 मई को राजा को खाई में फेंकना चाहती थी लेकिन बारिश और अंधेरा होने के कारण प्लान कैंसिल करना पड़ा।
जांच का हिस्सा रहे एक अन्य पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजा और सोनम 22 मई को सोहरा के जिस ‘होमस्टे’ में गए थे, वहां उन्होंने पहले से बुकिंग नहीं कराई थी, जिसके चलते उन्हें वहां कोई कमरा नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि दंपति को ‘डबल डेकर रूट ब्रिज’ देखने के लिए नोंग्रियात गांव तक 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर जाने में दिक्कत होती, इसलिए उन्होंने अपना सूटकेस ‘होमस्टे’ में ही रखने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि दंपति का सूटकेस सोहरा के ‘होमस्टे’ में ही था, लेकिन उन्होंने नोंग्रियात के एक ‘होमस्टे’ में रात बिताई और 23 मई को वहां से निकले। अधिकारी ने बताया कि वे वापस सोहरा आए, पार्किंग से अपना स्कूटर लिया और वेइसाडोंग जलप्रपात गए, जहां राजा की तीन हमलावरों ने उसकी पत्नी के सामने कथित रूप से हत्या कर दी।
डीजीपी नोंगरांग ने कहा, "हमने सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी उस सूटकेस से बरामद किया, जिसे दंपति ने सोहरा के एक ‘होमस्टे’ में छोड़ दिया था। विवाहित महिला द्वारा इन आभूषणों को छोड़ने के कारण हमें इस मामले में उस पर संदिग्ध के रूप में नजर रखने के लिए एक सुराग मिला।"
मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने बुधवार को बताया कि राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम के लापता होने से पहले दंपति ने अपना सूटकेस सोहरा के एक ‘होमस्टे’ में छोड़ दिया था और सूटकेस में मिले मंगलसूत्र एवं अंगूठी से जांचकर्ताओं को हनीमून हत्याकांड को सुलझाने में मदद मिली।
डीआईजी मारक ने NDTV को बताया कि आरोपी तीन स्कूटी से हत्या करने गए थे। वापसी में सोनम एक सुपारी किलर के साथ ही स्कूटी पर बैठकर आयी थी। सोनम ने राजा से कहा कि आगे फोटो खींचना है और जैसे ही राजा आगे सुनसान इलाके में गया, उसकी हत्या कर दी गई। सोनम के पास 4 मोबाइल फोन थे, जिसमें से हमें केवल 1 मिल पाया है, तीन फोन की तलाश की जा रही है।
सोनम को लेकर ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “हमें संदिग्धों से पूछताछ करने का समय नहीं मिला। इस बात की प्रबल संभावना है कि वह (सोनम रघुवंशी) इसमें शामिल हैं। लेकिन अभी इसकी पुष्टि करना मुश्किल है क्योंकि जांच लंबित है। हम शुरुआती चरण में हैं। जैसे ही हमें नई जानकारी मिलेगी, हम उसे शेयर करेंगे। अभी जो भी जानकारी पब्लिक डोमेन में है, वह पुख्ता नहीं है।”