सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो रही कोयला घोटाले की सीबीआई जांच पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सीबीआई के ही एक इन्‍वेस्टिगेशन ऑफिसर ने एजेंसी के डायरेक्‍टर अनिल सिन्‍हा को पत्र लिखकर दावा किया है कि मामले की जांच से जुड़े कुछ वरिष्‍ठ अधिकारियों ने बड़ी रकम घूस के तौर पर ली है। पत्र लिखने वाले ने अपने नाम की जगह “Honest IOs, CBI” लिखा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि सीबीआई के कुछ वरिष्‍ठ अधिकारी कंपनियों को बचाने के लिए अलग-अलग इन्‍वेस्टिगेशन ऑफिसरों को केस कमजोर करने के लिए कह रहे हैं। इसके बदले में वे मोटी रकम घूस के तौर पर ले रहे हैं।

इंडियन एक्‍सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार, तीन पेज का यह पत्र मार्च 2016 के अंत में सीबीआई के पास पहुंचा था। इस पत्र के बारे में जब इंडियन एक्‍सप्रेस ने जानकारी मांगी तो सीबीआई प्रवक्‍ता ने जवाब दिया, ‘सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीबीआई कोयला घोटाले की जांच से जुड़ी कोई भी सूचना साझा नहीं कर सकती है।’ हालांकि, सीबीआई के कुछ सूत्रों ने पत्र मिलने की बात की पुष्टि की है और बताया कि डायरेक्‍टर अनिल सिन्‍हा को यह पत्र अप्रैल में मिल गया। पत्र में 24 केसों का जिक्र है। सूत्रों का कहना है कि संभवत: यह पत्र एक ही शख्‍स ने लिखा है। ऐसा लग रहा है कि जो आरोप वह लगा रहा है, वैसा अनुभव उसके साथ हुआ है।

Read Aslso: Coal Scam Case: कोड़ा ने की थी जिंदल समूह को कोयला ब्लॉक आबंटन की सिफारिश: अदालत