देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता गुरुवार को बाथरूम में गिरकर घायल हो गए थे, जिसकी सूचना गुरुवार को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने एक मामले की सुनवाई के दौरान दी थी। भाटी ने जानकारी दी थी कि तुषार मेहता अपने बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था।
तुषार मेहता को सिर में चोट आई है और 4 टांके लगे हुए हैं। हालांकि शुक्रवार सुबह सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुबह ही कोर्ट पहुंच गए और एक्शन में नजर आएं। शुक्रवार को रोल कॉल का उल्लेख करने में तुषार मेहता सबसे पहले व्यक्ति थे। रोल कॉल में ऐसे मामले होते हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता होती है और उन्हें भारत के मुख्य न्यायाधीश के ध्यान में लाया जाता है।
SG तुषार मेहता ने बॉम्बे नगर आयुक्त पर अवमानना के आरोपों का मुद्दा उठाया और जल्द सुनवाई की मांग की। एसजी की मांग पर अदालत विचार करने के लिए सहमत हो गई। अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि वो पूरी तरह से फिट और ठीक थे।
तुषार मेहता कई बार विवादों में भी रह चुके हैं। इसके पहले बंगाल नतीजों के बाद शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात को लेकर तुषार मेहता विवादों में आए थे और टीएमसी नेताओं ने उन्हें हटाने की मांग की थी। हालांकि तुषार मेहता ने इस बात से इनकार कर दिया था कि उन्होंने शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की है। इसके संबंध में टीएमसी नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के पद से हटाने की मांग की थी।
पेगासस मामले में भी तुषार मेहता ने केंद्र सरकार का पक्ष रखा है। इसके पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में किसान आंदोलन के दौरान किसानों के प्रदर्शन के अधिकार को लेकर भी तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखी थी। तुषार मेहता ने कहा था कि विरोध के पीछे एक परोक्ष उद्देश्य है। जब किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर आए थे ,उस वक्त ये गंभीर मुद्दा भी बना था।