असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को राज्य भर में चार लाख से अधिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) का वितरण शुरू किया है। सीएम ने कहा कि सरकार लगभग 10 लाख SHC बांटेगी, जिनमें से 4 लाख अभी ही बांटे जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर असम मिशन के मुख्य आधार हैं। हम अपने किसानों के लिए कई पहल समर्पित कर रहे हैं। यह बात सीएम ने एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान कही और बड़े ऐलान किए।
क्या बोले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा?
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इस दौरान और भी कई ऐलान करते हुए कहा कि असम में मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या पांच से बढ़ाकर 26 कर दी गई है। SHC के वितरण के साथ ही किसानों को कृषि मशीनरी सौंपी गई और कृषि मंत्री अतुल बोरा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कृषि ज्ञान केंद्रों का उद्घाटन किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हम 816 ग्रामीण कृषि उपकरण बैंक (Agriculture Equipment Banks) स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं। इससे पहले हमारे पास राज्य में केवल 80 ऐसे बैंक थे।
मुख्यमंत्री के बड़े ऐलान
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) के अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुणवत्ता की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं में बढ़ोतरी और कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम ने कहा कि सरकार 96 कृषि ज्ञान केंद्र और 93 कृषि विकास कार्यालय भी शुरू कर रही है। जिससे किसानों को काफी फायदा होने वाला है।