द्वारका में एक बहुमंजिला इमारत में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (32) ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को गंभीर रूप से घायल करने के बाद आत्महत्या कर ली।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अमित बच्चन और शिवानी की पिछले साल नवंबर में शादी हुई थी और अक्सर उनके बीच झगड़े होते रहते थे जिसके कारण उनके संबंधों में तनाव बना रहता था।

पुलिस ने बताया कि बीती रात को अमित जब एक जलसे घर लौटा तब दोनों के बीच विवाद हुआ था।

murder, crime, suicide, husband, wife, engineer, amit, software engineer, dwarka,
दिल्ली: झगड़ों और कड़वाहट भरे रिश्ते का डरावना अंजाम (एक्सप्रेस फोटो: रवि कनोजिया)

 

जिसमें अमित ने शिवानी के सिर पर एक तेजधार वस्तु से वार किया था, हमले में शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। अमित गुड़गांव में एक निजी कंपनी में काम करता था।

पुलिस के मुताबिक अमित ने बाद में घर के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। द्वारका के सेक्टर 18-बी में प्लैटिनम हाइट्स अपार्टमेंट स्थित घर में अमित की मां चंद्रकांता (58) और उसकी पत्नी शिवानी अलग अलग कमरों में बंद थीं।