फेसबुक पर पूर्व सांसद और भाजपा नेता जया प्रदा का फर्जी अकाउंट बनाकर उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। जया प्रदा ने मंगलवार (18 जून, 2019) को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी है। किसी अज्ञात शख्स ने उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर कवर पेज अपडेट किया। कवर पेज के साथ लिखा गया, ’57 साल की उम्र में, मेरा फिगर देखिए।’ पूर्व सांसद ने अज्ञात फेसबुक यूजर की इस हरकत पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह पोस्ट मेरे किसी शुभचिंतक भाई ने मुझे भेजा है। कुछ लोग मेरे नाम से फर्जी अकाउंट बना कर अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं ताकि भोले भाले लोग गुमराह हो जाएं।’

पोस्ट में अपने समर्थकों से जया प्रदा ने अपील करते हुए कहा, ‘मैं आप सबसे विनती करती हूं कि कृपया ऐसी पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट करें। साथ ही साथ मैंने ये मामला अपने वकील को सौंपा है और ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।’ खबर के मुताबिक जया प्रदा का फर्जी अकाउंट बनाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी को दबोचने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया है।

बता दें कि जया प्रदा रामपुर से दो बार समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर सांसद रह चुकी हैं। हालांकि इस बार उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और सपा उम्मीदवार आजम खान से चुनाव हार गईं। मामले में पुलिस अक्षीक्षक डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। इसकी गंभीरता से जांच कराई जा रही है। मामला आईटी एक्ट से जुड़ा है।