Lalan Singh Target Congress: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में अपने भाषण में कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला। सिंह ने लूडो की मिसाल देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को 99 पर सांप डसेगा और वे एक बार फिर जीरो पर आ जाएंगे। ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष की टोन बता रही है कि उन्हें नरेंद्र मोदी का चेहरा पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि 60 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी नेता को तीसरी बार सत्ता संभालने का मौका मिला है।
जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने निचले सदन में कहा कि लूडो में 99 का नंबर बहुत बुरा होता है। मुझे नहीं पता कि गौरव गोगोई और अन्य लोगों ने इसे खेला है या नहीं। वे लूडो में 99 तक पहुंचते हैं और जब सांप काटता है, तो वे जीरों पर पहुंच जाते हैं। जेडीयू सांसद ने कहा कि अभी तो पहला ही साल है। 5 साल बचे हुए हैं। आगे क्या होता है यह देखने वाली बात है। अभी तो 99 पर हो, 5 साल बाद फिर से सांप काटेगा तो आप जीरो पर पहुंच जाएंगे।
विपक्ष के बजट वाले बयान पर दिया जवाब
केंद्रीय बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को ज्यादा तवज्जों के आरोप पर भी ललन सिंह ने जवाब दिया है। ललन सिंह ने कहा कि कई दलों ने कहा है कि बजट दो दलों (टीडीपी और जेडीयू) को खुश करने और सरकार को सेफ करने के लिए बनाया गया था। मैंने यह कई बार सुना है। सरकार बचाने की यह क्या बात है? उन्होंने जोर देकर कहा कि तेलुगु देशम पार्टी और जेडीयू के बीच भाजपा के साथ गठबंधन पांच साल के जनादेश वाला चुनाव पूर्व गठबंधन है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन के साथ जनता दल यूनाइटेड के संबंधों पर भी बात रखी।
इंडिया अलायंस की तुलना गिद्धों से की
इंडिया अलायंस की तुलना गिद्धों से करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम आपके साथ थे और हमने देखा कि सत्ता में रहते हुए आपने कैसे गिद्धों की तरह बर्ताव किया। हमने यह सब नहीं करने का फैसला किया और इंडिया अलांयस को छोड़ दिया। हमने चुनाव पूर्व गठबंधन में लड़ा था और हमारे पास पांच साल का जनादेश है। आप क्लीन बोल्ड हो गए हैं, चिंता न करें।