सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को सरकार द्वारा संचालित दूरदर्शन टीवी को करदाताओं पर बोझ कम करने के लिए विज्ञापन के जरिए अपना राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया। ‘टेरेस्टेरियल एंड सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग’ विषय पर आयोजित 24वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन पर ईरानी ने कहा कि देश में प्रसारण क्षेत्र में उनकी विषय-वस्तु की गुणवत्ता देखी जानी चाहिए न कि उपलब्ध चैनलों की संख्या। एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया है कि दूरदर्शन को गुणवत्ता वाली विषय-वस्तु तैयार करने के लिए डीडी फ्री डिश की पहुंच का फायदा उठाना चाहिए। साथ ही, विज्ञापन के जरिए राजस्व पैदा करने में सुधार लाना चाहिए ताकि करदाताओं पर बोझ कम पड़े।

उन्होंने कहा कि विज्ञापन पर कुल खर्च में इस साल 12.5 फीसदी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है जबकि पिछले साल 9.6 फीसदी था। ब्रॉडकास्टिंग इंजीनियरिंग सोसायटी-बीईएस एक्सपो-2018 में आयोजित सम्मेलन का विषय नॉन-लीनियर ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलोजीज एंड बिजनेस मॉडेल्स था। मंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक देश में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या 53 करोड़ हो जाएगी। इस तरह चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन उपयोगकर्ता होंगे।

वहीं दूसरी तरफ, मध्यप्रदेश की राजधानी में कपड़ा मिल में भीषण आग लगने के बाद के हालात का जायजा लेने केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के संयुक्त सचिव मधुकुमार रेड्डी सोमवार को भोपाल पहुंचे। उन्होंने इस मामले पर सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग से चर्चा की। राजधानी के चांदबड़ स्थित नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की न्यू टेक्सटाइल मिल (कपड़ा मिल) अग्निकांड के बाद राज्यमंत्री विश्वास सारंग की केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से टेलीफोन पर से बातचीत हुई थी, जिसके बाद ईरानी ने सोमवार को कपड़ा मंत्रालय के संयुक्त सचिव मधुकुमार रेड्डी को भोपाल भेजा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, “रेड्डी ने सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग से चर्चा की। सारंग ने रेड्डी से मिल को जल्द से जल्द दोबारा चालू कराने, मामले की जांच कराने तथा कपड़ा मिल के काम करने वालों के रोजगार सुनिश्चित करने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।” आग शनिवार देर रात लगी थी, उस पर रविवार शाम तक काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए के माल का नुकसान होने का अनुमान है।