Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पीवी संजय कुमार ने बुधवार को एक वकील को चेताया। वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके वरिष्ठ सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में शामिल नहीं हुए हैं। इसका कारण है कि वह हाई कोर्ट में एक मामले में बहस करने में व्यस्त हैं। इस पर जस्टिस पीवी संजय कुमार ने कहा कि अगर वह सुप्रीम कोर्ट के जजों के ईगो को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसी जानकारी का खुलकर खुलासा करने से बचना चाहिए। जस्टिस कुमार ने कहा कि जजों का ईगो बहुत कमजोर हो सकता है।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस कुमार ने कहा, ‘आपको इतना ईमानदार नहीं होना चाहिए। भविष्य में यह सीख लीजिए। आपको सुप्रीम कोर्ट में कभी यह नहीं कहना चाहिए कि आपका वरिष्ठ वकील हाई कोर्ट में व्यस्त है। हमारा अहंकार बहुत नाजुक है। आप जजों के अहंकार को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते। आपका मामला सीधे तौर पर चलेगा। गुण-दोष के आधार पर नहीं। इस तरह की बातें मत कहिए। छोटे-मोटे झूठ बोलने की इजाजत है।’ जस्टिस ने कहा कि आपके सीनियर को आपको ये चीजें सिखानी चाहिए थीं।

वकील और प्रोफेसर का घर गिराने पर बिफरा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कर दी स्थगित

वकील ने पहले मामले में छूट की मांग की थी। हालांकि, जब बोर्ड के आखिर में यह मामला फिर आया तो जूनियर वकील ने कहा कि बहस करने वाले वकील अभी हाई कोर्ट में व्यस्त हैं। आखिरकार, सुप्रीम कोर्ट ने मामले को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी साल 2022 में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक जूनियर वकील ने बताया कि सीनियर वकील मौजूद नहीं हैं और उन्होंने सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने जूनियर वकील को कोर्टरूम शिष्टाचार के बारे में याद दिलाया।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भी वकील को दी थी सलाह

जूनियर ने कहा कि वरिष्ठ वकील कहीं और व्यस्त थे और पेश नहीं हो सके। जस्टिस चंद्रचूड़ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘आपको इन चीजों को पेश करना सीखना चाहिए। यह मत कहिए कि आपका वरिष्ठ कहीं और व्यस्त है, कहिए कि वह संविधान पीठ में है या किसी दूसरी पीठ के समक्ष है। यह बेहतर लगता है।’ इस गंभीर मुद्दे को लेकर वकील पर भड़का सुप्रीम कोर्ट