किसी योजना के तहत नहीं लिखता हूं ब्लाग: अमिताभ बच्चन
अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह अपने ब्लॉग पर कोई योजना बनाकर लिखना शुरू नहीं करते हैं, बल्कि अपनी भावनाओं और सोच को लिखते चले जाते हैं। बच्चन सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं और नियमित रूप से अपने प्रशंसकों को अपडेट रखने के लिए अपने ब्लॉग पर अपने जीवन, स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में लिखते रहते हैं। शनिवार की देर रात 77 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि उनके कई प्रशंसक अक्सर उनसे सवाल करते हैं कि वह कैसे तय करते हैं कि उन्हें क्या लिखना है। बच्चन ने लिखा, ‘क्या यह कोई पहले से सोच पाता है? क्या रात होने तक आपके मन में विचार आ जाता है?’ उन्होंने लिखा, ‘इन सबका जवाब है नहीं। जैसे ही टम्बलर साइट खुलती है और दिन, तारीख तथा समय आते हैं तो सब विचार बस बहते चले जाते हैं।’ बच्चन ने कहा कि जब वह लिखने बैठते हैं तो उनके दिमाग में अचानक से जो भी आता है, उस बारे में लिखते चले जाते हैं। अभिनेता ने कहा कि कंप्यूटर पर लिखते समय उन्हें अपने अगले विचार के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।
प्रथम महिला से मुलाकात: आमिर खान</strong>
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोआन से मुलाकात की। अभिनेता ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। तुर्की के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार प्रथम महिला ने शनिवार को इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति आवास में अभिनेता से शनिवार को मुलाकात की। प्रथम महिला ने इस मुलाकात के बारे में ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘विश्व विख्यात भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक आमिर खान से इस्तांबल में मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई की वह अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के विभिन्न हिस्सों में पूरा करने के लिए आए हैं। मैं इसको लेकर आशान्वित हूं।’
वेबसाइट पर प्रकाशित बयान के अनुसार खान ने एर्दोआन को सामाजिक प्रतिबद्धताओं से जुड़े अपने कामों के बारे में बताया और प्रथम महिला ने उन्हें अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठाने की बधाई दी। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘मिस्टर खान ने बताया कि वह अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की में पूरा करेंगे क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इसकी शूंटिंग भारत में पूरी नहीं हो पाई। अभिनेता ने प्रथम महिला को फिल्म सेट पर आने का निमंत्रण भी दिया।’ यह फिल्म अब क्रिसमस के मौके पर 2021 में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर भी हैं। यह फिल्म हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है। पहले यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।
राजकुमारी डायना का किरदार निभाएंगी एलिजाबेथ
अभिनेत्री एलिजाबेथ डेबिकी ब्रिटेन के राजघराने पर बनी नेटफ्लिक्स की सीरिज ‘द क्राउन’ के अंतिम दो सीजन में राजकुमारी डायना का किरदार अदा करेंगी। इस सीरिज में राजकुमारी डायना का किशोरी वाला किरदार एमा कोरिन अदा कर रही हैं और यह किरदार उनसे लेकर अब एलिजाबेथ डेबिकी निभाएंगी। इसकी घोषणा शो के आधिकारिक ट्विटर पेज पर की गई है। ट्वीट में कहा गया है कि अंतिम दो सीजन – पांच और छह – में राजकुमारी डायना का किरदार एलिजाबेथ डेबिकी अदा करेंगी। ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री ने कहा, ‘राजकुमारी डायना का जज्बा, उनकी बातें और उनके काम कई लोगों के दिलों में है। इस बेहतरीन सीरीज से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है ।