कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जैकेट पर हंगामा मचा है। भाजपा ने जहां 70 हजार रुपये की जैकेट पहनने की बात कहकर निशाना साधा तो कांग्रेस ने इसे महज सात सौ रुपये बताकर विवाद से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। इस मामले ने तब तूल पकड़ा, जब मंगलवार( 30 जनवरी)  शाम मेघालय में एक रॉक कॉन्सर्ट में राहुल गांधी जीन्स की पैंट और काले रंग की जैकेट पहनकर हाजिर हुए। भाजपा ने राहुल गांधी के सूट-बूट वाले बयान का जवाब देने के लिए उनकी जैकेट का सहारा लिया और इसे 70 हजार रुपये का बताकर मुद्दा बनाया।  इस जैकेट विवाद में राहुल का बचाव करने के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उतर पड़े। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या जब राहुल गांधी जैकेट खरीद रहे थे तो सवाल करने वालों ने बिल देखा था ? सिद्ध ने कहा- राहुल भाई जैसी सादी जिंदगी जीने वाला इंसान उन्होंने नहीं देखा। जबकि वो इतने अहम पद पर हैं। ‘

जैकेट विवाद तब शुरु हुआ जब भाजपा की मेघालय यूनिट ने एक ट्वीट कर कहा-  ‘तो राहुल गांधी जी व्यापक भ्रष्टाचार द्वारा मेघालय के सरकारी खजाने को चूसने के बाद ब्लैक मनी से सूट बूट की सरकार? हमारे दुखों पर गाना गाने की बजाय, आप मेघालय की नकारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे सकते थे। भाजपा ने ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड बरबरी की एक जैकेट की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें कीमत 63400 रुपये दर्शाई गई है।

माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए भाजपा ने उस पुराने विवाद में हिसाब-किताब बराबर करने की सोची, जब 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के दौरे के दौरान मोदी के सूट पर हंगामा मचा था। इस सूट पर मोदी नाम लिखा था, बाद में नीलामी के दौरान चार करोड़ 31 लाख रुपये मिले थे। उधर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, ‘ऐसे आरोपों पर समझ नहीं आता कि हंसा जाए या फिर रोया जाए।