स्‍नैपचैट के फेस स्‍वैप टूल का इस्‍तेमाल कर सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का रोस्‍ट बनाने वाले AIB कॉमेडियन तन्‍मय भट अब शिवसेना के निशाने पर आ गए हैं। शिवसेना ने उन्‍हें ‘बीमार’ बताते हुए कहा है कि बीच सड़क पर हंटर से उनकी पिटाई होनी चाहिए।

शिवसेना के संजय राउत ने बताया, “मुझे लगता है कि इस तरह की गतिविधियों (सचिन और लता का मजाक उड़ाना) में शामिल तन्‍मय भट और बाकी सभी बीमार हैं। इन लोगों को सबके सामने हंटरों से मारना चाहिए। लता जी और सचिन तेंदुलकर राजनैतिक नेता नहीं हैं। अगर अभिव्‍यक्ति की आजादी के नाम पर सचिन और लता जी की आलोचना होगी तो फिर राष्‍ट्र में कोई संस्कृति नहीं बचेगी।”

शिवसेना ने सोमवार को तन्‍मय भट के फेसबुक पर डाले गए वीडियो ‘Sachin vs Lata Civil War’ को पब्लिसिटी स्‍टंट बताया था। शिवसेना के मुताबिक यह अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का उल्‍लंघन है।