प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन कर दिया है लेकिन कॉमेडियन श्याम रंगीला तीन दिन तक प्रयास करने के बाद भी फॉर्म हासिल नहीं कर सके हैं। श्याम रंगीला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें चुनाव अधिकारियों द्वारा किसी तरह का जवाब नहीं मिल पा रहा है। रंगीला ने सोशल साइट एक्स लिखा कि वह चुनाव आयोग से अनुरोध करते हैं कि उन्हें नामांकन तो करने दिया जाए चाहे उसे बाद में रिजेक्ट कर दें लें उनसे ये अधिकार क्यों छीना जा रहा है?
क्या आज हो पाएगा नामांकन?
श्याम रंगीला ने आज सुबह एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कह रहे हैं,”यहां हमें नामांकन ही नहीं करने दिया जा रहा है। प्रोसेस एक ही होता है। लेकिन यहां अलग-अलग है। कल कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय आए तो उन्हें आसानी से अंदर जाने दिया गया लेकिन मुझे फॉर्म तक नहीं दिया जा रहा है। पूरा देश ने देखा है कि और मैंने अंदर (वाराणसी कलेक्ट्रेट) में जो देखा वहां कैसा हाल था, कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं थी वरना मैं वहां का हाल दिखाता।”
क्या बोले श्याम रंगीला?
श्याम रंगीला ने सोशल साइट एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह कह रहे हैं,”मैंने नामांकन हासिल करने की कोशिश में लगे लोगों को रोते हुए देखा है। उन्हें फॉर्म ही नहीं दिया जा रहा है। अधिकारी हमसे कह रहे हैं कि आप बात को समझिए और हम समझ रहे हैं कि हमें क्यों फॉर्म नहीं दिया जा रहा है।”
श्याम रंगीला ने आगे कहा,”लोकतंत्र का गला घुटते हुए मैं देख रहा हूं। पहले ये (चुनाव अधिकारी) प्रस्तावक मांग रहे थे।”
रंगीला ने आगे कहा, “मैंने आज सारी प्रक्रिया पूरी कर ली। लेकिन वह किसी को अंदर ही नहीं जाने दे रहे हैं। मैं दावे से कह सकता हूं कि पीएम मोदी को निर्विरोध जिताने के लिए ये सब किया जा रहा है। मैंने कहा कि मैं पर्चा वापस नहीं लूंगा इसलिए मुझे पर्चा भरने ही नहीं दिया जा रहा है।”