पाकिस्तान के अटक शहर में स्कूल बस पर फायरिंग का मामला सामने आया है। दो बच्चों की मौत हो गई है और पांच बच्चे जख्मी हैं। पुलिस और बचाव अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में एक स्कूल वैन पर अज्ञात लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लड़कियों की मौत हो गई है। अटक पुलिस के प्रवक्ता वसीम बाबर ने एएफपी को बताया, “बंदूक हाथ में लिए आए लोगों ने स्कूल वैन पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे कई बच्चे जख्मी हो गए। बाबर ने बताया कि मारी गई लड़कियां 10 या 11 साल की थीं।
पाकिस्तान में स्कूल वैन पर हमला : क्या जानकारी सामने आई है?
स्कूल वैन पर यह हमला सुबह करीब 8 बजे हमला हुआ, तब बच्चे स्कूल जा रहे थे। अटक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जबकि घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) बाबर सरफराज अल्पा ने कहा कि यह घटना व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई है।
आरपीओ ने कहा, “गोली ड्राइवर को निशाना बनाकर चलाई गई थी, लेकिन इससे बच्चों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। आरपीओ सरफराज ने उम्मीद जताई कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बयान में कहा गया, “निर्दोष बच्चों को निशाना बनाना क्रूर और शर्मनाक काम है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।” रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि बच्चों पर इस तरह का हमला दर्दनाक है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
